International Cricket: वर्ल्ड क्रिकेट इस वक्त बेसब्री से चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार कर रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी में जुटी है, तो इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से करीब 40 दिन पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक ही रिटायरमेंट का फैसला कर हर किसी को हैरान कर दिया है। ये वो खिलाड़ी है, जिनके नाम वर्ल्ड कप क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है।
मार्टिन गुप्टिल ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
जी हां… यहां हम न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे मार्टिन गुप्टिल की बात कर रहे हैं, जिन्होंने बुधवार को अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। ब्लैक कैप्स के दिग्गज खिलाड़ी रहे 38 साल के मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए लंबे समय समय तक क्रिकेट खेली और उन्होंने 2009 में डेब्यू के बाद से करीब 14 साल तक देश को रिप्रजेंट करते रहे। लेकिन आखिरकार उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट करियर को थामने का फैसला किया है। मार्टिन गुप्टिल को इंडिया के फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे क्योंकि ये वो खिलाड़ी है, जिन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एमएस धोनी को रन आउट कर पूरे भारत का दिल तोड़ दिया था।
संन्यास के बाद गुप्टिल ने देश के लिए खेलने पर जताया गर्व
न्यूजीलैंड का ये दिग्गज बल्लेबाज पिछले करीब 2 साल से अपनी नेशनल क्रिकेट टीम से दूर हैं, लेकिन वो लगातार वर्ल्ड क्रिकेट के कोने-कोने में टी20 क्रिकेट लीग में अपने बल्ले का धमाल दिखा रहे हैं। मार्टिन गुप्टिल ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि, युवा बच्चे के रूप में, ब्लैककैप्स के लिए खेलना उनका सपना था और अपने देश के लिए 367 मैच खेलने पर उन्हें अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली और गर्व महसूस होता है। मैं उन यादों को हमेशा संजो कर रखूंगा जो मैंने शानदार लोगों के साथ सिल्वर फ़र्न पहनकर बनाई थीं।’
मार्टिन गुप्टिल के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे मार्टिन गुप्टिल ने अपनी टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले। इस कीवी सलामी बल्लेबाज ने साल 2009 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का डेब्यू किया। इसके बाद से वो अपनी टीम के लिए 2022 तक खेलते रहे। इस दौरान मार्टिन गुप्टिल ने 47 टेस्ट मैच में करीब 30 की औसत से 2586 रन बनाए। जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक लगाए। वहीं वनडे में गुप्टिल को 198 मैच खेलने का मौका मिला। इसमें उन्होंने 41.73 की औसत से 7346 रन बनाए। जिसमें 18 शतक के साथ 39 फिफ्टी लगाई। इसके अलावा गुप्टिल ने 122 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इसमें वो 31.81 की औसत से 3531 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 2 शतक के साथ 20 पचासे निकले।