विलियमसन की कप्तानी में चैंपियन बनने के लिए न्यूजीलैंड ने लिया बड़ा फैसला, टी20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाले इन मुक़ाबलों में टीम नहीं लेगी भाग

T20 World Cup 2024 : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अक्सर आईसीसी (ICC) इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है लेकिन अब तक न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है.

ऐसे में कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने नेशन को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) चैंपियन बनाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुक़ाबले खेलने से पहले इन मैचों में भाग लेने से मना कर दिया है.

वॉर्म-अप मुक़ाबले में न्यूजीलैंड की टीम नहीं लेगी हिस्सा

न्यूजीलैंड की टीम को केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुक़ाबला 7 जून को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेलना है लेकिन उससे अक्सर सभी आईसीसी (ICC) इवेंट के शुरू होने से सभी नेशन वॉर्म-अप मुक़ाबले खेलती है लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बार कप्तान और हेड कोच के फैसले पर सहमति जताते हुए वॉर्म-अप मुक़ाबले में भाग न लेने का फैसला किया है.

हेड कोच ने इस कारण के चलते लिया यह फैसला

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने वॉर्म-अप मुक़ाबले में भाग न लेने पर बयान देते हुए कहा कि

“वेस्टइंडीज अपने कम्पैन की शुरुआत के लिए एक कठिन जगह है, हमारे पास अभ्यास मैच नहीं हैं। हमारी टीम में कई ऐसे लोग हैं जो पिछले दो महीनों से आईपीएल में हैं और हम भी हाल ही में पाकिस्तान के दौरे से लौटे हैं। हमारी टीम में कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो पहले सीपीएल में खेल चुके हैं, इसलिए हम उन लोगों पर भरोसा करेंगे”

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने से पहले टीम इंडिया को खेलने होंगे यह अहम मुकाबले, सामने आई बड़ी अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप में केवल इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए रचा है यह कीर्तिमान, रोहित- कोहली अब तक नहीं कर पाए है बराबरी