MS Dhoni : आईपीएल क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है. आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए धोनी ने टीम को 5 बार आईपीएल ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है लेकिन साल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को प्रदान कर दी थी और टीम उनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि धोनी ने आख़िरकार संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वो आईपीएल (IPL) क्रिकेट में चेन्नई के लिए खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे लेकिन इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी का एक हालिया बयान काफी वायरल हो रहा है जिसमें धोनी यह बताते हुए नज़र आ रहे है कि क्यों अभी तक धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है.
धोनी ने CSK के लिए खेलते रहने को लेकर दिया था बड़ा बयान
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2024 के सीजन के दौरान इत्तिहाद एयरवेज के इवेंट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते रहने को लेकर कहा था कि
“भारत थोड़ा सा अलग देश है. लोग पेशेवर होने की बात करते हैं लेकिन हम भारतीय पेशेवर होने से ज्यादा इमोशनल कनेक्ट करने की कोशिश करते है. एक भारतीय होने के नाते मुझे लगता है कि इमोशनल कनेक्ट होना मेरी सबसे बड़ी ताकत है. हम पेशेवर और सब कुछ होना चाहते हैं लेकिन इमोशनल होना हमारी ताकत है. सीएसके के साथ मेरा इमोशनल कनेक्ट है.सीएसके में ऐसा नहीं है कि एक खिलाड़ी आता है, दो महीने खेलता है और घर चला जाता है.”
आईपीएल 2025 में धोनी के खेलने को लेकर बना हुआ संशय
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थक ऐसा दावा करते हुए नज़र आ रहे है कि धोनी अब एक खिलाड़ी के तौर पर शायद ही खेलते हुए खेलते हुए नज़र आ सकते है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ के द्वारा दिए गए हालिया बयान को सुनकर ऐसा लग रहा है कि धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 के सीजन में एक और बार खेलते हुए नज़र आ सकते है.