Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के एडिशन की शुरुआत 5 सितंबर से होने जा रही है. दिलीप ट्रॉफी इस बार जोन में टीमों को न बांटकर इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी में विभाजित करके खेली जा रही है. सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में चारों टीमों का ऐलान कर दिया है.
दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए चुनी गई चारों टीमों को देखकर यह तय हो गया है कि सेलेक्शन कमेटी अब दिग्गज खिलाड़ियों की तरह न देखकर उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाह रही है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय तक खेलने वाले कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का करियर अब समाप्त हो गया है और अब उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
रहाणे और पुजारा को नहीं मिला दिलीप ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड में मौका
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट उप- कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और टेस्ट क्रिकेट में 100 से अधिक मुक़ाबले खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को सिलेक्शन कमेटी ने दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में मौका नहीं दिया. जिस कारण से यह दिग्गज खिलाड़ियों को अब साफ़ जानकारी प्रदान कर दी गई है कि टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का प्रयास कर रहा है.
यह भी पढ़े: 16 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, धोनी की तरह देश को जिताना चाहता था वर्ल्ड कप
टीम इंडिया के अपना आखिरी मैच खेल चूके है पुजारा और रहाणे
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) के फाइनल मुक़ाबले में खेला था वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2023 में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था. ऐसे में अब यह लगभग तय ही माना जा रहा है कि अब हम इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में कभी नहीं देख पाएंगे.