Abhishek Dalhor: IPL 2025 के एडिशन का खुमार अब पूरे क्रिकेट जगत में देखा जा सकता है. सभी फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए एक- दूसरे के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच आईपीएल में ISPL के स्टार खिलाड़ी अभिषेक डलहोर (Abhishek Dalhor) की एंट्री डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में हो गई है. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो अभिषेक डलहोर में ऐसा क्या खास है कि KKR ने टेनिस बॉल प्लेयर को बीच आईपीएल सीजन अपने टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है? तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ सकते है.
बतौर नेट बॉलर अभिषेक डलहोर की हुई KKR में एंट्री
अभिषेक डलहोर (Abhishek Dalhor) जो टेनिस बॉल क्रिकेट में हाल के समय में स्टार खिलाड़ी है उन्होंने अब आईपीएल में अपनी जगह बना ली है. युवा ऑलराउंडर अभिषेक डलहोर के लिए आईपीएल बहुत बड़ा मंच है जहां पर वो अपनी प्रतिभा से इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी प्रभावित कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग , जोकि एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट है, उसमें अभिषेक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम मझी मुंबई को चैंपियन बनाने में भी मदद की है और अब अभिषेक डलहोर KKR की टीम में बतौर नेट बॉलर जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: आईपीएल के बीच कप्तान हुआ इंजर्ड, इतने दिनों के लिए हुआ फील्ड से दूर, यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
हरियाणा के अंबाला से आते है अभिषेक डलहोर
अभिषेक डलहोर (Abhishek Dalhor) की बात करें तो वो हरियाणा के अंबाला के रहने वाले है. उन्होंने भी आम भारतीय की तरह क्रिकेट खेलना गली से ही शुरू किया था. जिसके बाद धीरे- धीरे उनका नाम टेनिस बॉल क्रिकेट में पूरे देश में चलने लगा. जिसके बाद ISPL के पहले सीजन में उन्हें मझी मुंबई ने 3 लाख रूपये के बेस प्राइस में शामिल किया था लेकिन अगले ही सीजन उन्हें मझी मुंबई ने वापिस से 27 लाख के प्राइस में ख़रीदा. जिससे इस समय अभिषेक डलहोर ISPL के सबसे महंगे खिलाड़ी है.
यह भी पढ़े: IPL के बीच 2 साल के बैन के बाद फिर से लौटा स्टार ऑलराउंडर, इस टीम के साथ किया शानदार कमबैक