Home क्रिकेट IPL Mega Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन में किस टीम के पास...

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन में किस टीम के पास बचा है कितना पर्स, जानें ऑक्शन जानें सभी टीम का पर्स

0

IPL Mega Auction 2025:इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले होने जा रहे मेगा ऑक्शन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस हाई प्रोफाइफल ऑक्शन के दौरान 10 टीमें मैदान में होंगी, जो ऑक्शन टेबल पर देश-विदेश के कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगाने जा रही है। सभी फ्रेंचाइजी इस वक्त मेगा ऑक्शन की तैयारी नें जुटी हैं, जहां वो अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाने की रणनीति तैयार कर रही हैं।

IPL Mega Auction
IPL Mega Auction

24 और 25 नवंबर को होने जा रहा है मेगा ऑक्शन

आईपीएल के अगले साल होने वाले संस्करण को लेकर पिछले ही महीनें आखिरी तारीख को रिटेंशन प्रक्रिया खत्म हुई। जिसमें सभी टीमों ने अपने आगे की रणनीति के देखते हुए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर दिया है। अब ये तमाम टीमें 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए अपनी बची हुई पर्स वेल्यू के साथ तैयार हैं। कुछ टीमों के पास बहुत ज्यादा पैसा बचा है, तो कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिनके पास पर्स वेल्यू इतनी ज्यादा नही हैं।

ये भी पढ़े-IPL Auction 2025:आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख आयी सामने! लेकिन फंस सकता है ये बड़ा पेंच

जानें किस टीम के पास कितनी है शेष राशि

मेगा ऑक्शन होने में अब चंद दिन रह गए हैं। ऐसे में फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि किस टीम ने कितना पैसा खर्च कर दिया है और किस टीम के पास कितना पैसा बचा है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में एक-एक करके सभी टीमों के पास रिटेंशन में खर्च की गई राशि और बची हुई राशि के बारे में बताते हैं।

#1 चेन्नई सुपर किंग्स

रिटेंशन में खर्च राशि- 65 करोड़

मेगा ऑक्शन के लिए बचत राशि- 55 करोड़

#2 दिल्ली कैपिटल्स

रिटेंशन में खर्च राशि- 47 करोड़

मेगा ऑक्शन के लिए बचत राशि- 73 करोड़

#3 गुजरात टाइटंस

रिटेंशन में खर्च राशि- 51 करोड़

मेगा ऑक्शन के लिए बचत राशि- 69 करोड़

#4 कोलकाता नाइट राइडर्स

रिटेंशन में खर्च राशि- 69 करोड़

मेगा ऑक्शन के लिए बचत राशि- 51 करोड़

#5 लखनऊ सुपरजायंट्स

रिटेंशन में खर्च राशि- 51 करोड़

मेगा ऑक्शन के लिए बचत राशि- 69 करोड़

#6 मुंबई इंडियंस

रिटेंशन में खर्च राशि- 75 करोड़

मेगा ऑक्शन के लिए बचत राशि- 45 करोड़

#7 पंजाब किंग्स

रिटेंशन में खर्च राशि- 9.5 करोड़

मेगा ऑक्शन के लिए बचत राशि- 110.5 करोड़

#8 राजस्थान रॉयल्स

रिटेंशन में खर्च राशि- 79 करोड़

मेगा ऑक्शन के लिए बचत राशि- 41 करोड़

#9 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

रिटेंशन में खर्च राशि- 37 करोड़

मेगा ऑक्शन के लिए बचत राशि- 83 करोड़

#10 सनराइजर्स हैदराबाद

रिटेंशन में खर्च राशि- 75 करोड़

मेगा ऑक्शन के लिए बचत राशि- 45 करोड़