IPL 2025: विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सीजन से पहले इन दिनों मेगा ऑक्शन की चर्चा है। इस वक्त तो हर किसी की मेगा ऑक्शन पर नजरें टिकी हुई हैं। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले आईपीएल की सभी टीमों के फ्रेंचाइजियों और बीसीसीआई के बीच एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के दौरान कईं मामलों को लेकर बोर्ड और आईपीएल की फ्रेंचाइजियों के बीच सहमति नहीं बन सकी। इनमे से एक नियम है राइट टू मैच, यानी RTM नियम।
RTM रूल्स पर आर अश्विन ने बयां की अपनी प्रतिक्रिया
आईपीएल के पिछले मेगा ऑक्शन 2022 में आरटीएम का रूल्स लागू नहीं किया गया था, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि ये रूल्स इस बार आ सकता है। हाल ही में हुई मीटिंग में ज्यादातर फ्रेंचाइजी आरटीएम रूल्स के फेवर में दिखी, ऐसे में काफी हद तक संभावना है कि ये रूल्स इस बार आ जाएगा। लेकिन इसी बीच आईपीएल के एक दिग्गज खिलाड़ी ने आरटीएम के रूल्स को लेकर कड़ा प्रहार किया है और इस नियम को पूरी तरह से खिलाड़ियों के लिए खराब बताया है।
ये भी पढ़े-Rahul Dravid: आईपीएल की वो 3 टीमें जो राहुल द्रविड़ को कर सकती है हेड कोच या मेंटॉर का ऑफर
ये बात राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कही है। उन्होंने यहां आरटीएम रूल्स को लेकर पूरी बात खोल दी। अश्विन का मानना है कि आरटीएम नियम के आने से इससे बोर्ड और फ्रेंचाइजी को तो कुछ फर्क नहीं पड़ेगा,लेकिन इस नियम से खिलाड़ियों को बहुत बड़ा नुकसान होगा।
आर अश्विन ने समझाया क्यों है RTM का नियम खिलाड़ियों के लिए नुकसानदायक
आर अश्विन ने हाल ही में यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो के माध्यम से कहते हैं कि, “एक खिलाड़ी के लिए आरटीएम से ज्यादा अनुचित और कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि यह नियम अब तक कैसा रहा है? उदाहरण के लिए एक खिलाड़ी है जिसका नाम एक्स है। वह सनराइजर्स टीम का है और उसकी मौजूदा कीमत पांच से छह करोड़ के आस-पास है। उसके ऑक्शन में उतरने के बाद सनराइजर्स उसे वापिस खरीदना चाहती है, तो सनराइजर्स उसके बेस प्राइस दो करोड़ पर बोली लगाएगी।
अश्विन ने आगे कहा कि “इसके बाद हो सकता है उस खिलाड़ी के लिए केकेआर और मुंबई बोली लगा रही हैं और यह 6 करोड़ तक पहुंच गई। ऑक्शन में खिलाड़ी की मुंबई इंडियंस ने 6 करोड़ तक बोली लगाई, इस समय सनराइजर्स क्या करेगा, वह खिलाड़ी को खरीदेगी 6 करोड़ में। मुंबई खिलाड़ी के लिए बड़ी बोली लगाकर भी उसे अपनी टीम में शामिल नहीं कर पाई।“
आर अश्विन ने इस पूरे नियम को खोलकर रख दिया और इसके बाद भी नहीं रूके और आगे कहा कि, “इस समय सनराइजर्स उचित कीमत में खिलाड़ी को खरीदेगी, लेकिन अगर यह बोली कम होती तो भी वह खिलाड़ी को खरीदती। आरटीएम के साथ समस्या यह है कि यह खिलाड़ी के लिए उचित मूल्य नहीं है, इससे सिर्फ फ्रेंचाइजी को फायदा मिलेगा। इसलिए, यदि आप तीन आरटीएम देते हैं, तो खिलाड़ी खाली हाथ ही जाएंगे। क्योंकि पहले से ही मेगा ऑक्शन में खिलाड़ी की कीमत कम हो जाती है।“