IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के 18वें एडिशन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अमली जामा पहना दिया है। पिछले कुछ दिनों से सभी टीमों का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है। जहां खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं और खुद को इस सीजन के लिए तैयार कर रहे हैं।

IPL 2025
IPL 2025

आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान हैं तैयार

आईपीएल के इस सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने कप्तान के नाम पर भी फैसला कर लिया है। जहां इस बार 5 ऐसी टीमें हैं जिन्होंने पिछले साल के कप्तान पर भरोसा रखा तो 5 वो टीमें हैं जिन्होंने अपनी टीम का कप्तान बदला है। अब सभी टीमें अपने सेनापति और सेना के साथ पूरी तरह से तैयार है। इस मेगा टी20 लीग के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम वो है जिसने आखिर में अपने कप्तान पर फैसला किया।

ये भी पढ़े-IPL Auction 2025:आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख आयी सामने! लेकिन फंस सकता है ये बड़ा पेंच

10 में से सिर्फ 3 टीमों ने ही नियुक्त किए हैं उपकप्तान

टीमों ने कप्तान के नाम पर तो मुहर लगा दी है। 10 टीमों के कप्तान तैयार है, लेकिन इनमें से सिर्फ 3 टीमें ही ऐसी हैं जिन्होंने उपकप्तान को भी नियुक्त किया है। बाकी की 7 टीमों ने अपने उप कप्तान पर फैसला नहीं लिया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में सभी टीमों के कप्तान और उपकप्तान की पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

आईपीएल 2025 के लिए कप्तान-उपकप्तान की पूरी लिस्ट

#1 चेन्नई सुपर किंग्स

कप्तान- रुतुराज गायकवाड़

उपकप्तान- अभी नियुक्त नहीं किया है

#2 दिल्ली कैपिटल्स

कप्तान- अक्षर पटेल

उपकप्तान- फाफ डू प्लेसिस

#3 गुजरात टाइटंस

कप्तान- शुभमन गिल

उपकप्तान- राशिद खान

#4 कोलकाता नाइट राइडर्स

कप्तान- अजिंक्य रहाणे

उपकप्तान- वेंकटेश अय्यर

#5 लखनऊ सुपरजायंट्स

कप्तान- ऋषभ पंत

उपकप्तान- अभी नियुक्त नहीं किया है

#6 मुंबई इंडियंस

कप्तान- हार्दिक पंड्या

उपकप्तान- अभी नियुक्त नहीं किया है

#7 पंजाब किंग्स

कप्तान- श्रेयस अय्यर

उपकप्तान- अभी नियुक्त नहीं किया है

#8 राजस्थान रॉयल्स

कप्तान- संजू सैमसन

उपकप्तान- अभी नियुक्त नहीं किया है

#9 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

कप्तान- रजत पाटीदार

उपकप्तान- अभी नियुक्त नहीं किया है

#10 सनराइजर्स हैदराबाद

कप्तान- पैट कमिंस

उपकप्तान- अभी नियुक्त नहीं किया है