IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगने जा रहा है करारा झटका, ये 3 बड़े मैच विनर खिलाड़ी एक साथ छोड़ सकते हैं टीम का साथ

IPL 2025: विश्व क्रिकेट के सबसे रोचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की चर्चा अभी से होने लगी है। अभी तो अगले साल होने वाले 18वें एडिशन के शुरू होने में करीब 8 महीनों से भी ज्यादा वक्त बचा हुआ है, लेकिन अभी से आईपीएल की टीमों में उथल-पुथल मचना शुरू हो गया है। आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है, ऐसे में हर एक टीम में बड़ा बदलाव देखा जाएगा। लेकिन इस बदलाव के संकेत तो अभी से ही दिखने लगे हैं।

मुंबई इंडियंस को लगेगा झटका, 3 बड़े दिग्गज छोड़ रहे हैं एक साथ नाता

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। ऐसे में कईं टीमों की सूरत बदलने वाली है, इसी बीच इस लीग की सबसे ब्रांड वेल्यू वाली टीम मुंबई इंडियंस में तो अभी से ही चहल-पहल मचना शुरू हो गया है। इस नीली जर्सी वाली टीम के फैंस के लिए अचानक ही एक बुरी खबर आ रही है, जिसमें इस टीम का साथ अगले सीजन से पहले 1 या 2 नहीं बल्कि 3 बड़े दिग्गज और मैच विनर खिलाड़ी छोड़ने जा रहे हैं। जिससे टीम को एक भारी-भरकम झटका लग सकता है।

ये भी पढ़े- Suryakumar Yadav: टीम इंडिया की टी20 कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव का पहला रिएक्शन, कह दी ये खास बात

रोहित शर्मा के साथ ही सूर्या और बुमराह भी अलग करेंगे अपना रास्ता

जी हां…आपने सही सुना… मुंबई इंडियंस की टीम से अगले सत्र से पहले 2 बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव साथ छोड़ सकते हैं। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को कम से कम 3 से 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ ही सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी इस टीम के साथ नहीं रहना चाहते हैं और वो रिटेंशन पॉलिसी से पहले ही अपना रास्ता अलग कर देंगे।

रोहित, बुमराह और सूर्या मेगा ऑक्शन में उतरने की तैयारी में

एक मीडिया सॉर्स की माने तो रोहित शर्मा ने तो पिछले सीजन के बाद से ही मुंबई इंडियंस से अलग होने का फैसला कर लिया था। जिसके बाद ये बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा के अलग होते ही उनके साथ सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी अलग हो जाएंगे। रोहित शर्मा जहां हार्दिक पंड्या को कप्तानी देने और खुद को कप्तानी से हटाने की बात से नाराज चल रहे थे, तो वहीं रिपोर्ट्स की माने तो सूर्या और बुमराह हार्दिक पंड्या की कप्तानी के रवैये से खुश नहीं है, ऐसे में ये तीनों ही मैच विनर खिलाड़ी एक साथ ही मुंबई इंडियंस को बाय-बाय बोल सकते हैं।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।