IPL 2024 SRH vs MI: क्रिकेट जगत के सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रोमांच छाया हुआ है। 22 मार्च से शुरू हुए इस ब्रांड टी20 लीग के मैचों का सिलसिला लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। इसी बीच अब इस सीजन के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आमना-सामना होने जा रहा है।आईपीएल के इस सत्र के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब वो इस मैच में जीत का खाता खोलने के लिए मैदान में उतरेंगी। जहां दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ खेल रही हैं, जिसने इस सीजन में काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
IPL 2024 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच प्रीव्यू
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस के साथ अपने घर में खेलने जा रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। जहां एक तरफ घरेलू टीम पैट कमिंस की कप्तानी में दूसरा मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगे। तो वहीं हार्दिक पंड्या की लीडरशिप में खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम यहां पर जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपने कदम आगे बढ़ाया चाहेगी। ऐसे में यहां पर एक रोमांच मैच होने की पूरी उम्मीद है।तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
ये भी पढ़े-IPL 2024: आईपीएल का फाइनल और प्लेऑफ मैच के वेन्यू के नाम तय! जानें कहां खेले जा सकते हैं ये मैच?
IPL 2024 SRH vs MI: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
बीसीसीआई के बैनर तले खेले जानें वाली भारत की घरेलू सीरीज का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स तो स्टार स्पोर्ट्स के पास नहीं है, लेकिन आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। ऐसे में आप यहां पर इस लीग के सभी मैचों का मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। इस 17वें सीजन के मैचों के लिए आप हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर जियो सिनेमा एप पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
IPL 2024 SRH vs MI: पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये पिच बैटिंग के लिए काफी सॉलिड है, जहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखा जा सकता है। इस पिच पर गेंद की चमक खोने के बाद स्पिनर्स को मदद जरूर मिलेगी। लेकिन बल्लेबाज पूरी तरह से हावी नजर आने वाले हैं। यहां की सतह पर तेज गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा, तभी वो फाइट कर सकती है।
Weather Report:- भारत में इन दिनों गर्मी अपनी दस्तक देने के साथ ही प्रभाव दिखाने लगी है। यहां पर धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का मुंबई से सामना होने वाला है। इस मैच के दिन यानी बुधवार को मौसम की बात करें तो यहां पर काफी गर्मी दिखेगी। जहां पर 37 डिग्री सेल्शियस अधिकतम तापमान बताया जा रहा है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
IPL 2024 SRH vs MI: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद:- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, मार्को यानसेन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार
मुंबई इंडियंस:- रोहित शर्मा, ईशान किशन, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, टिम डेविड, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, शम्स मुलानी
IPL 2024 SRH vs MI: सनराइजर्स-मुंबई मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, तिलक वर्मा, हेनरिक क्लासेन, हार्दिक पंड्या, मार्को यानसेन, शाहबाज अहमद, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन
Captain:- हेनरिक क्लासेन, जसप्रीत बुमराह
Vice Captain:- रोहित शर्मा, मार्को यानसेन
IPL 2024 SRH vs MI: सनराइजर्स और मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वॉड
सनराइजर्स हैदराबाद:- पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, टी. नटराजन, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, अनमोलप्रीत सिंह, अब्दुल समद, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, नीतीश कुमार रेड्डी, ट्रेविस हेड, जयदेव उनादकट, वानिंदु हसरंगा, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन
मुंबई इंडियंस:- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमराह, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा