Home क्रिकेट IPL 2024 RCB vs KKR: आरसीबी अब घर में लेगी केकेआर से...

IPL 2024 RCB vs KKR: आरसीबी अब घर में लेगी केकेआर से टक्कर, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

325

IPL 2024 RCB vs KKR: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टी20 लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मेगा इवेंट में जबरदस्त मैच खेले जा रहे हैं। जहां अब इस सीजन का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जो इस बार मैच जीतने के लिए एक-दूसरे से टक्कर लेती हुई नजर आने वाली हैं।

IPL 2024
RCB VS KKR

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना करेगी। यहां पर फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में टीम काफी जबरदस्त आत्मविश्वास में दिख रही है, क्योंकि पिछले मैच में शानदार जीत मिली थी, तो वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम भी तैयार खड़ी है, जिन्होंने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी।

IPL 2024 RCB vs KKR: राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म की वजह से काफी अच्छी दिख रही है। उनके लिए दिनेश कार्तिक भी फिनिशर का रोल बखूबी अदा कर रहे हैं। केकेआर की टीम भी कम नहीं है, जिनके लिए फिल साल्ट और आन्द्रे रसेल का जबरदस्त फॉर्म दिखा था। इस मैच में कप्तान अय्यर और नीतिश राणा से आस रहेगी।तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

IPL 2024
RCB vs KKR

ये भी पढ़े-IPL 2024:  टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज का आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी के माहौल को देकर सनसनीखेज दावा, कहा- जैसी संगति वैसा टीम का…..

IPL 2024 RCB vs KKR: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

बीसीसीआई के बैनर तले खेले जानें वाली भारत की घरेलू सीरीज का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स तो स्टार स्पोर्ट्स के पास नहीं है, लेकिन आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। ऐसे में आप यहां पर इस लीग के सभी मैचों का मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। इस 17वें सीजन के मैचों के लिए आप हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर जियो सिनेमा एप पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

IPL 2024 RCB vs KKR: पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:-  आईपीएल का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। ये मैच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच के पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी मदद नही हैं। यहां पर हमेशा की बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले देखने को मिलती है। इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

Weather Report:- दक्षिण भारत के सबसे प्रमुख शहर बैंगलुरू में इन दिनों गर्मी का दौर बढ़ता जा रहा है। जहां बैंगलुरू में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में मौसम पर खास नजरें होंगी। इस मैच के दिन मौसम की बात करें तो यहां कुछ हद तक बादल छाए रहेंगे। वैसे बारिश की आशंका कम ही है। इस दिन यहां पर अधिकतम 36 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्शियस तक हो सकता है।

IPL 2024 RCB vs KKR: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू:- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, महीपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद शमी, आकाश दीप

कोलकाता नाइट राइडर्स:- फिल साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आन्द्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2024 RCB vs KKR: बैंगलुरू-कोलकाता मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- फिल साल्ट, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आन्द्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा

Captain:-  विराट कोहली, फिल साल्ट

Vice Captain:- मोहम्मद सिराज, आन्द्रे रसेल

ये भी पढ़े- IPL 2024 RR vs DC: रॉयल्स का दिल्ली से सामना, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

IPL 2024 RCB vs KKR: बैंगलुरू और कोलकाता का फुल स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू:  फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक,  अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, मनोज भंडागे, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, यश दयाल, टॉम कुरेन, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, कुणाल राठौड़, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, तरुष कोटियान, रोवमैन पॉवेल, अवेश खान, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर,  आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर