IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मेगा इवेंट का 17वां सीजन अपने सफर की तरफ बढ़ता जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन के तुरंत बाद ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बजने वाला है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए हर किसी की नजरें आईपीएल में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी हैं। जिसमें से टीम इंड़िया के सेलेक्टर्स भी आईपीएल पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं।
वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिनको मिल सकती है टीम इंडिया में जगह
आईपीएल के इस सीजन में टीम इंडिया के कईं खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इनमें से कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन अलग ही देखने को मिल रहा है। इस लीग में प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया का चयन होना तय है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इस सीजन अब तक के वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, जिनके जबरदस्त प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया में सरप्राइज एन्ट्री करवा सकते हैं। तो चलिए उन 3 खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर…
रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग इस सीजन से पहले तक तो प्लेइंग-11 में पक्के नहीं माने जा रहे थे। लेकिन इस सत्र में रियान पराग ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वो इस टीम की बैटिंग यूनिट की जान बन गए हैं। रियान पराग इस सीजन के पहले ही मैच से जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ना केवल रन बनाए हैं, बल्कि अलग ही छाप छोड़ी है। पराग ने अब तक इस सीजन में 4 मैच खेले हैं, जिसमें 4 पारियों में उन्होंने 158.11 की स्ट्राइक रेट के साथ ही 92.50 की औसत के साथ 185 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सेलेक्टर्स टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह देने के बारे में सोच सकते हैं।
अभिषेक शर्मा
भारतीय क्रिकेट गलियारों में अभिषेक शर्मा का नाम पिछले कुछ सालों से देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा भी साबित की है, लेकिन जिस तरह से वो इस सीजन में खेल रहे हैं, एक अलग तरह के अभिषेक शर्मा नजर आ रहे हैं। इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक लगाने के साथ ही अभिषेक ने एक खतरनाक स्ट्राइक का रूप दिखाया है। वो अब तक इस सीजन में खेले 4 मैचों में 40.25 की औसत के साथ 161 रन बनाने में सफल रहे हैं, इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट हर किसी को प्रभावित कर गई। ये रन उन्होंने केवल 74 गेंदों में बनाए हैं, यानी 217.56 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। जिससे उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में सोचा जा सकता है।
मयंक शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम में स्पीड स्टार गेंदबाजों की अक्सर ही कमी रही है। भारतीय क्रिकेट को खतरनाक तेज गेंदबाज बहुत ही कम मिलते हैं। लेकिन इस सीजन की शुरुआत में ही एक जबरदस्त खौफनाक स्पीड वाले गेंदबाज की खौज हुई है। लखनऊ सुपरजॉयंट्स की जर्सी में उतरे 21 साल के मयंक यादव ने अपनी गति से अलग ही तरह की छाप छोड़ी है। मयंक ने पहले ही मैच में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की, तो दूसरे मैच में भी वो सिलसिला जारी रखा। दिल्ली के इस गेंदबाज ने इस सीजन 3 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं, साथ ही उन्होंने जिस तरह की एक्युरेसी का प्रदर्शन किया है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट देने के बारे में विचार किया जा सकता है।