IPL 2023: ‘धोनी जैसा कप्तान ना कभी हुआ है ना कभी होगा’, इस दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान

IPL 2023: विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का खास स्थान है। इस पूर्व कप्तान का लोहा पूरा क्रिकेट जगत मानता है, जिन्होंने करीब 10 साल तक टीम इंडिया को नईं ऊंचाईयों तक पहुंचाया। इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं बल्कि धोनी ने अपनी कप्तानी का डंका आईपीएल में भी खूब बजाया है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग में कैप्टन कूल ने 4 बार खिताब जीता है, तो हाल ही में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए 200वां मैच खेला।
सुनील गावस्कर ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान
महेन्द्र सिंह धोनी अब तक आईपीएल के इतिहास में 214 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स अकेले के लिए 200 मैचों में अगुवायी की। इस लीग के इतिहास में किसी एक टीम के लिए बतौर कप्तान 200 का आंकड़ा पूरा करने वाले पहले कप्तान बने। इस शानदार उबलब्धि के बाद भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर एमएस धोनी के कायल हो गए हैं, जिन्होंने धोनी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक महान कप्तान करार दिया है।
ये खबर भी पढ़े- IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर, अब इन खिलाड़ियों के सिर पर सजी कैप

धोनी जैसा कप्तान ना हुआ है ना कभी होगा
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान के रूप में 200 मैच पूरे करने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने अब तक इनकी जर्सी में 120 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं केवल 79 मैचों में हार का सामना किया। गावस्कर ने आईपीएल के हवाले से एक बयान में कहा कि, “चेन्नई सुपर किंग्स जानता है कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना होता है। यह केवल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से ही संभव हो पाया है। “
“200 मैचों में कप्तानी करना बेहद मुश्किल है। इतने ज्यादा मैचों में कप्तानी करना बोझ है और इससे उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हो सकता है। लेकिन माही अलग तरह का है। वह अलग तरह का कप्तान है। उनके जैसा कप्तान ना कभी हुआ और ना ही भविष्य में होगा”
गावस्कर ने विराट कोहली की फॉर्म पर भी रखी अपनी बात
इसके बाद भारत के इस महान बल्लेबाज लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने आगे विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भी बड़ी बात कही। इस आईपीएल में कोहली 5 मैचों में 214 रन बना चुके हैं। उनकी लय को लेकर सन्नी ने कहा कि “विराट कोहली आरसीबी को पारी के शुरू में आक्रामक शुरुआत दे रहे हैं। आरसीबी की शानदार शुरुआत के लिए बहुत अधिक श्रेय उन्हें जाता है जिससे टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही है। यह आरसीबी के लिए अच्छा संकेत है।“

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।
संबंधित खबरें

IPL 2024: 22 मार्च को मैदान पर उतरने से पहले CSK को दोगुना झटका, पिछले सीजन धोनी के “तुरुप का इक्का” साबित होने वाले दोनों खिलाड़ी हुए चोटिल

IPL 2023:आईपीएल के घोर आलोचक रहे पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा के बदले सूर, अब आईपीएल के लिए बोल गए ये बड़ी बात, धोनी को भी बताया खास

IPL 2023:मुंबई इंडियंस की गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद इमोशनल हुए सूर्या, अपनी टीम और फैंस को लेकर लिखी ये बात

IPL 2023: गुजरात से होने वाले दूसरे क्वालीफायर मैच से ठीक पहले कैमरन ग्रीन का हैरान करने वाला बयान
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
