IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का जब से शेड्यूल जारी हुआ है उसके बाद से ही इस सीजन को लेकर बीसीसीआई से लेकर सभी टीमों की फ्रैंचाइजी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के इस साल के इवेंट की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। जिसे लेकर अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, ऐसे में सभी फ्रैंचाइजी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। अपनी तैयारियों के बीच आईपीएल के पिछले ही सीजन में शामिल हुई टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने अपनी टीम नई जर्सी लॉंच कर दी है।
लखनऊ सुपरजॉयंट्स की जर्सी का नया रंग और नया अवतार
मंगलवार को लखनऊ सुपरजॉयंट्स की फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम की नई जर्सी का अनावरण किया। जो अब बिल्कुल नए रंग और नए अवतार में दिख रही है। लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने इस साल होने वाले सत्र से पहले नए रंग की जर्सी लॉंच की है जिसमें पूरी तरह गहरा नीला रंग कर दिया गया है। टीम की जर्सी मंगलवार को टीम के कईं खिलाड़ियों की मौजूदगी में अनावरण की गई। इस दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी वहां उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- IPL 2023:आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले 3 गेंदबाज
LSG की टीम इस साल गहरे नीले रंग की जर्सी में आएगी नजर
लखनऊ सुपरजॉयंट्स की नई जर्सी के अनावरण कार्यक्रम के दौरान जय शाह के अलावा टीम के मेंटोर गौतम गंभीर के साथ ही कप्तान केएल राहुल, आवेश खान, दीपक हुड्डा, जयदेव उनादकट और रवि बिश्नोई भी उपस्थित रहे। इस बार केएल राहुल की ये टीम एक नए जोश और उत्साह के साथ नए रंग की जर्सी में उतरेगी। पिछली बार टीम की जर्सी का रंग हल्का नीला था, लेकिन इस बार ये रंग बहुत ही गहरा नीला कर दिया गया है।
नया रंग और नए अवतार में नजर आने वाली है लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम
संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स के ट्वीटर पर जर्सी अनावरण के एक के बाद एक कईं ट्वीट है। इन ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने वीडियो के माध्यम से अपनी जर्सी दिखाई और साथ ही लिखा है ”नया रंग, नया जोश, नई उम्मीद, नया अंदाज” इस तरह से साफ है कि ये टीम एक नए रंग और नया जोश लेकर मैदान में उतरेगी।