IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी और चैलेंजिंग टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग(IPL-16) का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग में अब हर दिन के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है। इस रोमांच का मजा एक और ब्लॉक-बस्टर मैच के साथ दोगुना होने वाला है। इस लीग की 2 सबसे फेवरेट टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(KKR VS RCB) के बीच गुरुवार को जंग होने जा रही है। इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत पर लगी हैं, ऐसे में यहां पर एक बहुत ही जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है।
केकेआर बनाम आरसीबी मैच प्रीव्यू
आईपीएल(IPL 2023) के इस सीजन में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच को लेकर फैंस बहुत ही बेताब हैं, जहां दोनों ही टीमों के फैंस अपनी फेवरेट टीम की जीत की उम्मीद कर रहे हैं। इस मुकाबले में जहां राणा की सेना को अपने पहले मैच में पंजाब ने पस्त कर दिया था, जो अब जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी, वहीं डू प्लेसिस एंड कंपनी का मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत का डंका बजा था वो अब इसे बरकरार रखने के इरादें से मैदान में होंगे। चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…
मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट
वेन्यू- ईडन गार्डन, कोलकाता(पश्चिम बंगाल)
टाइमिंग- 6 अप्रैल 2023, गुरुवार शाम 7.30 से
पिच रिपोर्ट- भारत के सबसे पुराने और ऐतिहासिक स्टेडियम कोलकाता के ईडन गार्डन में बल्लेबाजों को बोलबाला रहा है। इस पिच पर बैटिंग बहुत ही आसान है तो साथ ही फिरकी के फनकार कमाल दिखा सकते हैं। वहीं पेसर्स के लिए ज्यादा कुछ खास मदद नहीं है। शाम के वक्त ओस अपना फैक्टर दिखा सकती है, जिसका मैच पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
वेदर रिपोर्ट- कोलकाता में भी इन दिनों गर्मी ने पारा बढ़ा दिया है। जहां पर अब गर्मी अपने पूरे शबाब पर आने लगी हैं, हालांकि 6 अप्रैल को यहां पर आसमान में बादल दिखायी देंगे, लेकिन उसका मैच पर कोई अडंगा नहीं होने की खबर है। कोलकाता में गुरुवार को की वेदर रिपोर्ट पर नजर डाले तो अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं 24 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा।
लाइव स्ट्रीमिंग
इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।
दोनों टीमों का हेड टू हेड
मैच | 30 |
कोलकाता नाइट राइडर्स जीता | 16 |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीता | 14 |
टाई या बेनजीता | 0 |
ईडन गार्डन का आईपीएल रिकॉर्ड्स
कुल मैच | 77 |
पहली पारी में जीत | 31 |
दूसरी पारी में जीत | 45 |
टाई या बेनजीता | 0 |
उच्चतम स्कोर | 237/3 (KKR VS MI, 2019) |
न्यूनतम स्कोर | 49 (RCB VS KKR, 2017) |
दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11
कोलकाता नाइट राइडर्स- वेंकटेश अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आन्द्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महीपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (बाहर), नितीश राणा(कप्तान), लिटन दास, एन. जगदीशन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, डेविड विजे, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, टिम साउदी, सुयांश शर्मा, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार(बाहर), अनुज रावत, फिन एलन, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉपले, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, आकाश दीप, सोनू यादव ,आकाश वशिष्ठ,हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रैसवेल