Home क्रिकेट IPL 2023: ऑरेंज-पर्पल कैप में फिर से दिखी दिलचस्प होड़, 35वें मैच...

IPL 2023: ऑरेंज-पर्पल कैप में फिर से दिखी दिलचस्प होड़, 35वें मैच के बाद जानें कौनसे खिलाड़ी हैं, ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर

122

IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी और पोपुलर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार इन दिनों फैंस पर पूरी तरह से छाया हुआ है। आईपीएल के 16वें सीजन में रोमांच चरम पर है, जहां एक के बाद एक नेल बाइटर मैच देखने को मिल रही हैं। इस टी20 लीग में खेल रही सभी टीमों के बीच काफी जबरदस्त होड़ देखने को मिल रही है, जो सभी टीमों की नजरें अंतिम-4 में प्रवेश करने पर लगी हुई है टीमें जहां अंक तालिका में अपना मजबूत स्थान निश्चित करने की कोशिश में लगी हैं, तो वहीं खिलाड़ियों के बीच इस सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट की होड़ लगी हुई है।

IPL 2023
IPL 2023

ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर की कशमकश

आईपीएल के इस बार के सीजन में कईं दिग्गज खिलाड़ी भी खूब छाप छोड़ रहे हैं, तो युवा स्टार खिलाड़ी भी अपनी चमक बिखेरने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस लीग का 25 अप्रैल को बड़ी राइवलरी देखने को मिली, जहां पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हरा दिया।  मंगलवार को खेले गए इस मैच के साथ ही इस सीजन के 35 मैच हो चुके हैं। जहां रनों की रेस के साथ ही विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच हर मैच के बाद बदलाव देखने को मिल रहा है। चलिए डालते हैं ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों एक नजर जानते हैं कौन से खिलाड़ी हैं इस रेस में…..

IPL 2023
IPL 2023

ये भी पढ़े- IPL 2023: विराट कोहली के लिए आईपीएल में 23 अप्रैल ने कर दिया है काला जादू, इस दिन 3 बार बन चुका है गोल्डन डक

ऑरेंज कैप में डू प्लेसिस का रूतबा कायम

आईपीएल के इस सत्र में बल्लेबाजों की लड़ाई भी काफी इंटरेस्टिंग होती जा रही है। जहां ऑरेंज कैप को लेकर हर दिन लिस्ट में नए-नए नाम नजर आ रहे हैं। इसी बीच इस सीजन के अब तक के सफर तक ऑरेंज कैप को लेकर हो रही फाइट की बात करें तो यहां आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस लगातार अपना नाम ऑरेंज कैप की लिस्ट में बहुत ही मजबूत बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने एक और अच्छी पारी के साथ ही 7 मैचों में 405 रन बना डाले हैं। उनके अब चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे आ गए हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 314 रन बना लिए हैं।  इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर का नाम है, वो अब तक 7 मैचों में 304 रन बना चुके हैं। चौथे नंबर पर अब गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल आ गए हैं, उन्होंने 7 मैच में 284 रन बना लिए हैं। तो अंतिम-5 में 5वें नंबर पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली 7 मैच में 279 रन बनाकर मौजूद हैं।

IPL 2023
IPL 2023

क्र.सं.बल्लेबाजमैचरन
1.फाफ डू प्लेसिस(RCB)7405
2.डेवॉन कॉनवे(CSK)7314
3.डेविड वार्नर(DC)7306
4.शुभमन गिल(GT)7284
5.विराट कोहली(RCB)7279

पर्पल कैप की रेस हो रही है मजेदार, ये हैं दावेदार

अब इस बार के सत्र में गेंदबाजों की बात करें तो यहां भी टफ कंपीटिशन साफ तौर पर देखी जा सकती है। जहां इस बार पर्पल कैप की होड़ में गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने जबरदस्त जंप लगाते हुए 7 मैच में 14 विकेट के साथ ही पर्पल कैप को अपने सिर पर रखवा दिया है। इसके बाद आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 7 मैच में 13 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं, तो वहीं तीसरे नंबर पर पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आ पहुंचे हैं जिन्होंने 7 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल का नाम है, जो 7 मैचों में ही 12 विकेट ले चुके हैं। तो वहीं इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे आ गए हैं, जिनके 7 मैच में 12 विकेट हैं।

IPL 2023
IPL 2023
क्र.सं.गेंदबाजमैचविकेट
1.राशिद खान(GT)714
2.मोहम्मद सिराज713
3.अर्शदीप सिंह713
4.युजवेन्द्र चहल(RR)712
5.तुषार देशपांडे (CSK)712