India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया है। इसके साथ ही कंगारू टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को आखिरकार 10 साल के बाद अपने पाले में कर लिया है।

India vs Australia
India vs Australia

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया

भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी टेस्ट मैच में जीत के इरादें से उतरी थी, लेकिन यहां पर टीम इंडिया का एक बार फिर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला और तीसरे ही दिन इस मैच में हार का सामना किया है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए भारत ने 162 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे कंगारू टीम ने मैच के तीसरे दिन लंच के बाद इसे 4 विकेट खोकर हासिल करते हुए सीरीज को शानदार अंदाज में अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़े-Team India: पिछले 5 मैच में 4 शतक लगा चुका है ये युवा बल्लेबाज, क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में मिलेगा मौका?  

ऑस्ट्रेलिया को भारत ने दिया था 162 रन का लक्ष्य

सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन के अपने स्कोर 6 विकेट पर 141 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन स्कॉट बोलैंड की अगुवायी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। जिसमें टीम इंडिया तीसरे दिन सिर्फ 16 रन में ही 4 विकेट खो बैठी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए 162 रनों का टारगेट मिला। टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में 162 रन के जीत के टारगेट के साथ उतरी। उनके सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने तेज गति से पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इसके बाद सैम कोंस्टास 22 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और धीरे-धीरे टॉप-4 बल्लेबाज 104 रन के स्कोर तक पैवेलियन लौट गए। यहां से उम्मीदें जगी, लेकिन ट्रेविस हेड और डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर ने कोई झटका नहीं लगने दिया और उनकी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। हेड ने नाबाद 34 और वेबस्टर ने 39 रन की नॉट आउट पारी खेली।