Home क्रिकेट IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का फुल...

IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का फुल शेड्यूल, वेन्यू, टाइमिंग, स्क्वॉड, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

856

IND VS AUS: टेस्ट क्रिकेट का एक लंबा इतिहास रहा है, जिसमें सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेझ सीरीज को माना जाता है। एशेज सीरीज के बाद अगर किसी टेस्ट सीरीज का सबसे ज्यादा क्रेज देखा जाता है तो वो है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होती हैं। क्रिकेट जगत की इन दो सबसे मजबूत टेस्ट टीमों के बीच की जंग अपने आप से सबसे खास हैं, जहां रार-तकरार, रोमांच, मस्ती, और एंटरटेनमेंट सबकुछ देखा जाता है, लेकिन इस सीरीज में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने की कोई कमी नहीं छोड़ती है।

IND VS AUS
IND VS AUS TEST SERIES 2023

इसी तरह का रोमांच एक बार फिर से फैंस के बीच छाने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी भिड़ंत अगले ही महीनें होने जा रही हैं, जहां भारतीय सरजमीं पर कंगारू टीम लोहा लेने के लिए आने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर अभी करीब 1 महीना बचा हुआ है, लेकिन फैंस अभी से ही इस हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज के रोमांच का मजा लेने के लिए कमर कस चुके हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज शेड्यूल, फिक्चर्स, लाइव स्ट्रीमिंग, स्क्वॉड

टीम इंडिया और कंगारू टीम के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इसमें दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखी जाने वाली है, जहां कंगारु टीम भारतीय शेरों का सामना करेगी, तो वहीं भारतीय शेर कंगारू टीम का शिकार करने में एक भी मौका नहीं गंवाना चाहेंगी। ऐसे में इसमें रोमांच अपने चरम पर रहने की पूरी संभावना है।

IND VS AUS
IND VS AUS TEST SERIES 2023 (Source_Circle of Cricket)

टी20 क्रिकेट के दौर में टेस्ट क्रिकेट को पसंद करने वाले लोगों की कमी तो देखी गई है, लेकिन ये दो टीमें जब मैदान में होती है, तो इसे टी20 क्रिकेट की तरह ही हाइप मिलती है। फैंस इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो चलिए हम इस आर्टिकल में जानेंगे इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का शेड्यूल, वेन्यू, टाइमिंग, स्क्वॉड, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 से लेकर लाइव स्ट्रिमिंग और सबकुछ

शेड्यूल, वेन्यू एंड टाइमिंग

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम से होगी। ये 4 मैचों की टेस्ट सीरीज पूरे एक महीनें तक खेली जाएगी। जिसका आखिरी मैच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल पर डाले एक नजर

मैचतारीखवेन्यू टाइमिंग
पहला टेस्ट9 से 13 फरवरीनागपुरसुबह 9.30 बजे
दूसरा टेस्ट17 से 21 फरवरीदिल्लीसुबह 9.30 बजे
तीसरा टेस्ट1 से 5 मार्चधर्मशालासुबह 9.30 बजे
चौथा टेस्ट9 से 13 मार्चअहमदाबादसुबह 9.30 बजे

टीम इंडिया का स्क्वॉड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पाले में रखने के इरादें से भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से अपना पूरा जोर लगाएगी। इस टेस्ट सीरीज में टीम रोहित शर्मा की अगुवायी में खेलेगी टीम इंडिया का ऐलान  एक लंबे इंतजार के बाद हो गया है। 13 जनवरी को चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट मैचों (नागपुर और दिल्ली टेस्ट) के लिए टीम का चयन किया है। आपको बताते हैं टीम इंडिया की 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव,  आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड

इस बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पिछले ही दिनों अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की कप्तानी में वो एक बहुत ही मजबूत टीम के साथ इस टेस्ट सीरीज में उतरने को तैयार हैं। देखे ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मौरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी

भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान) केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस(कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, माइकल स्वेपसन, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का क्रेज अभी से फैंस के दिलों पर साफ तौर पर नजर आ सकता है। ऐसे में इसकी ब्रॉडकास्टिंग को लेकर भी जानकारी के लिए सभी के दिल में उत्सुकता देखी जा सकता है। इस सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जहां हिंदी में आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर मजा ले सकते हैं, तो अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर देख सकते हैं। मोबाइल पर डिजिटल एप की बात करे तो डिज्नी हॉट स्टार पर इस टेस्ट सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।