IND W VS SL W Live: टीम इंडिया जीत के साथ करेगी शुभारंभ या श्रीलंका करेगी बड़ा उलटफेर?

IND W VS SL W: वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) की शुरुआत 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका (IND W VS SL W) के बीच होने वाले मुकाबले से होने जा रही है. वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 के संस्करण का पहला मुकाबला असम के गुवाहाटी में मौजूद बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. बरसापारा स्टडियम में होने वाले इस मुकाबले के साथ टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के संस्करण में अपनी जर्नी की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी.

ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम ये जानने का प्रयास करेंगे कि टीम इंडिया और श्रीलंका (IND W VS SL W) के बीच होने वाले पहले मुकाबले में कौन सी टीम अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ कर पाएगी?

IND W VS SL W Live: पिच रिपोर्ट

IND W VS SL W

इंडिया और श्रीलंका (IND W VS SL W) के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. असम के गुवाहाटी में मौजूद बरसापारा स्टेडियम के पिच की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में क्रिकेट फैंस इस मुकाबले में ढेरो रन बनने की उम्मीद जता सकते है. ऐसे में ये तय है कि इस मुकाबले में वहीं टीम जीत अर्जित कर पाएगी जो बल्ले से शानदार खेल का प्रदर्शन करेगी.

एवरेज स्कोर- 248

चेस करते हुए जीत- 66%

हाईएस्ट स्कोर- 373/7 (IND VS SL)

लोवेस्ट स्कोर- 50/10 (IND W VS ENG W)

पिच- बल्लेबाजी के लिए बेहतर

IND W VS SL W Live: वेदर रिपोर्ट

इंडिया और श्रीलंका के बीच में वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दौरान में मौसम की बात की जाए, तो इस मुकाबले के दौरान पहली इनिंग में खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना होगा लेकिन मौसम विभाग के अनुसार शाम के समय कुछ देर के लिए बारिश होने की भी संभावना है. ऐसे में इस मुकाबले में इनिंग ब्रेक के साथ – साथ कुछ समय के लिए बारिश के कारण भी खेल स्थगित होते हुए देखा जा सकता है.

तापमान– 35-29 डिग्री

ह्यूमिडिटी–67 प्रतिशत

मौसम– बादल छाए रहेंगे

बारिश– होने की संभावना है

IND W VS SL W: टॉस प्रिडिक्शन

इंडिया और श्रीलंका (IND W VS SL W) के बीच मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है। क्योंकि, इस मुकाबले के दौरान बारिश आने की संभावना काफी है. ऐसे में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास एक टारगेट होगा और बारिश के कारण आउट फील्ड भी वेट होगा. जिससे दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करना पहली पारी की अपेक्षा में आसान हो जाएगा. जिस वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

टॉस विनर- गेंदबाजी

IND W VS SL W: स्कोर प्रिडिक्शन

पावरप्ले स्कोर– (40- 45) श्रीलंका

(50- 55) टीम इंडिया के लिए

मिडिल फेस– (180-200) श्रीलंका

(220-230) टीम इंडिया

टोटल स्कोर– (240-260) श्रीलंका पहले खेली तो

(285-295 ) इंडिया पहले खेली तो

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

हसिनी पेरेरा, चामरी अथापट्टू (कप्तान), हर्षीथा समरविक्रमा, विश्मी गुना‍रत्ने, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कवीसा दिल्हारी, देवमी विहंगा, पियूमि वाट्सला, आचिनी कुलासुरिया, उदेशक प्रबोधनी, मालिकि मदारा

AFG vs PAK: मैच प्रेडिक्शन

इंडिया और श्रीलंका (IND W VS SL W) के बीच मैच प्रेडिक्शन की बाते करें, तो इस मुकाबले में टीम इंडिया के के जीतने के चांस ज्यादा है। हालांकि श्रीलंका की टीम भारतीय टीम को कड़ी टक्कर जरूर दे सकती है लेकिन उनके पास भारतीय पिचों पर खेलने का कुछ खास अनुभव नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार है.

मैच प्रेडिक्शन: टीम इंडिया

यह भी पढ़े: India vs Australia 2025: अभिषेक शर्मा बने टीम इंडिया के नए ‘सिक्सर किंग’, रोहित शर्मा का विकल्प तैयार

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.