IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का चयन? सामने आ गई तारीख

Team India selection for IND vs WI Test series: एशिया कप का समापन कुछ ही दिनों के बाद होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के खत्म होने के कुछ ही दिनों के बाद टीम इंडिया फिर से रेड बॉल फॉर्मेट में उतरने वाली है, जहां उनका सामना वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रही है। 2 अक्टूबर से शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन का बेसब्री से इंतजार है।

वेस्टइंडीज ने पिछले ही दिनों भारत दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब शुभमन गिल एंड कंपनी की घोषणा भी जल्द ही होने जा रही है। टीम इंडिया के सेलेक्शन की तारीख सामने आ गई है, जिस दिन अजीत अगरकर एंड कंपनी 15 सदस्यीय़ टीम के नाम पर अंतिम मुहर लगाएंगे।

यह भी पढ़े-जिसे टीम इंडिया के लिए नहीं मिला डेब्यू का मौका, उसे ही बोर्ड ने टी20 टूर्नामेंट के लिए नियुक्त किया हेड कोच

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 23 या 24 सितंबर को होगा टीम सेलेक्शन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गांधी जयंति यानी 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन 23 या 24 सितंबर को होगा। स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट्स की माने तो अगले हफ्ते मंगलवार या बुधवार को टेस्ट टीम का ऐलान कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज में भी अधिकतर नाम वो ही होंगे, जो इंग्लैंड के दौरे पर नजर आए थे। हालांकि कुछ नामों की वापसी पर विचार किया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की वापसी है संभव

टेस्ट टीम में वापसी के तौर पर स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के नाम रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं। अय्यर को पिछले कुछ समय से उनके लगातार शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिल सकता है। तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ होम कंडीशन को देखते हुए अक्षर पटेल को बतौर स्पिन गेंदबाज के रूप में मौका मिलना तय दिख रहा है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से यहां मुख्य विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल का नाम कंफर्म है, तो वहीं दूसरे विकेटकीपर एन जगदीसन हो सकते हैं। इसके अलावा तो बाकी ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)