
IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ अब एकतरफा होती नजर आ रही है।
विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मुकाबला किसी भी तरह से टक्कर का नहीं रहा, जहां भारतीय टीम ने हर विभाग में दबदबा दिखाते हुए आसानी से जीत दर्ज की और सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली। पिछले महीने वर्ल्ड कप जीतने के बाद से टीम इंडिया के आत्मविश्वास में साफ झलक देखने को मिल रही है।
लय में बल्लेबाज़ी, गहराई से भरा स्क्वॉड और शांत लेकिन आक्रामक रणनीति — इस संयोजन के सामने श्रीलंका की टीम पूरी तरह बेबस नजर आई है। चमारी अथापथ्थु की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम अब सीरीज़ बचाने के लिए त्रिवेंद्रम में कड़ी चुनौती का सामना करेगी।
श्रीलंका के सामने कठिन चुनौती
अब जब सीरीज़ त्रिवेंद्रम पहुंच चुकी है, श्रीलंका के लिए हालात बेहद मुश्किल हो चुके हैं। उनकी बल्लेबाज़ी अहम मौकों पर बिखरती रही है, जबकि गेंदबाज़ी में वह धार नजर नहीं आई, जो भारतीय बल्लेबाज़ों को रोक सके। सम्मान बचाने के लिए मेहमान टीम को सिर्फ अच्छे पलों से नहीं, बल्कि लगभग परफेक्ट प्रदर्शन से काम लेना होगा।
इतिहास के करीब हरमनप्रीत कौर
तीसरे टी20I से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इतिहास के मुहाने पर खड़ी हैं। एक और जीत उन्हें महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे सफल कप्तान बना देगी, जहां वह दिग्गज मेग लैनिंग की बराबरी कर लेंगी। हरमनप्रीत अब तक भारत को टी20I में 75 जीत दिला चुकी हैं, जो उनकी शानदार कप्तानी और निरंतरता का प्रमाण है।
हाल ही में हरमनप्रीत 350 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थीं। इस सूची में उनसे आगे केवल न्यूजीलैंड की सूज़ी बेट्स हैं, जिनके नाम 355 मैच दर्ज हैं। यह मुकाबला सिर्फ सीरीज़ जीत का नहीं, बल्कि हरमनप्रीत की विरासत को और मजबूत करने का भी मौका है।
क्या दीप्ति शर्मा की होगी वापसी?
टीम इंडिया के सामने चयन को लेकर सुखद दुविधा बनी हुई है। दीप्ति शर्मा बीमारी के चलते पिछला मैच नहीं खेल पाईं, जिसकी वजह से स्नेह राणा को मौका मिला। राणा ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए 4 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया और चमारी अथापथ्थु को अहम समय पर आउट किया।
मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने पुष्टि की है कि दीप्ति शर्मा अब तीसरे मैच के लिए उपलब्ध हैं। अगर दीप्ति की वापसी होती है, तो अमनजोत कौर पर दबाव बढ़ सकता है, जिन्हें अब तक बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला और गेंद से भी खास असर नहीं दिखा सकीं।
वहीं, श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा ने पिछले मैच में दो-दो विकेट लेकर अपने दावे मजबूत किए हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सही संयोजन चुनना आसान नहीं होगा।
हरलीन देओल बनाम जी कमलिनी?
जेमिमा रोड्रिग्स की उपलब्धता को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। वह गुरुवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में नजर नहीं आईं। हालांकि कोच मजूमदार ने साफ किया कि जेमिमा ठीक हैं और मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हैं।
अगर जेमिमा बाहर होती हैं, तो हरलीन देओल या फिर युवा जी कमलिनी को मौका मिल सकता है। कमलिनी अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं कर पाई हैं, लेकिन वैष्णवी शर्मा के प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें आज़माने का जोखिम ले सकता है।
क्या श्रीलंका कर पाएगा पलटवार?
अब तक सीरीज़ में श्रीलंका हर विभाग में पिछड़ता नजर आया है। बल्लेबाज़ी में चमारी अथापथ्थु ने जरूर 127.77 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाज़ों से समर्थन नहीं मिला।
हरशिता समरविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने और हसिनी परेरा ने शुरुआत तो की, लेकिन कोई भी पारी को आगे नहीं बढ़ा सका। गेंदबाज़ी के आंकड़े और भी चिंताजनक हैं — जहां भारत ने दो मैचों में 15 विकेट झटके हैं, वहीं श्रीलंका सिर्फ 2 विकेट ही निकाल पाया है।
3rd T20I, IND-W vs SL-W: त्रिवेंद्रम पिच और मौसम
त्रिवेंद्रम पहली बार किसी महिला टी20 मैच की मेज़बानी करेगा, इसलिए पिच को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। पुरुष टी20 में यहां अब तक 18 मैच खेले गए हैं, जहां पहली पारी का औसत स्कोर करीब 145 रहा है।
मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश की सिर्फ 7 प्रतिशत संभावना जताई गई है। तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि नमी 70 से 80 प्रतिशत के बीच रह सकती है।
3rd T20I, IND-W vs SL-W: हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20I में भारत का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ हमेशा भारी रहा है। अब तक खेले गए 28 मुकाबलों में भारत ने 22 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका को सिर्फ 5 जीत मिली हैं। एक मैच बेनतीजा रहा।
भारत में खेले गए मुकाबलों में भी भारत ने 8 में से 6 मैच जीते हैं। हालांकि, श्रीलंका की सबसे बड़ी उपलब्धि पिछले साल एशिया कप फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीतना रही थी।
3rd T20I, IND-W vs SL-W: संभावित प्लेइंग XI
भारत:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर / दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
श्रीलंका:
विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथ्थु (कप्तान), हसिनी परेरा, हरशिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), माल्की मदारा, इनोका रणवीरा, कव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी
यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup 2026:पूरा शेड्यूल भारत में होने वाले मेगा टूर्नामेंट
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें