Home क्रिकेट IND vs SL: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रचा...

IND vs SL: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, बने ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी

329

IND vs SL:  टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच भी जीत लिया है। पहले मैच में दमदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में भी अपना जलवा दिखाते हुए श्रीलंका को आसानी से हरा दिया। इस जीत में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर में एक खास उपलब्धि हासिल की है। जहां उन्होंने इस मैच में एक छोटी सी पारी के साथ ही बड़ा अचीवमेंट हासिल किया।

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल ने हासिल की खास उपलब्धि

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ ही समय में तीनों ही फॉर्मेट में स्थापित हो चुके युवा तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिखाया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 30 रन की पारी खेली और इस पारी के दौरान उन्होंने जैसे ही अपने स्कोर में 7 रन का आंकड़ा पार किया, इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वो इस साल खेले गए 13 मैचों में ही 1 हजार रन के आंकड़े को पार कर गए हैं।

IND vs SL
Yashasvi Jaiswal

ये भी पढ़े-IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज सीरीज पर कब्जा करते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव की चेतावनी, कही ऐसी बात कि विरोधी हो जाएंगे परेशान

एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल यशस्वी

यशस्वी जायसवाल ने इस साल अपने 1 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड में अपनी जगह बना गए हैं। जहां वो सबसे कम उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1 हजार रन बनाने वाले युवा बल्लेबाजों की सूचि में शामिल हो गए हैं। जिसमें भारत के लिए विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ऐसा कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में संयुक्त रूप से यशस्वी जायसवाल का नाम भी जुड़ गया है। कार्तिक और विराट ने जहां 22 साल की उम्र नें एक कैलेंडर ईयर में 1 हजार रन बनाए थे, तो वहीं इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 19 साल की उम्र में ये कमाल किया था।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है कुमार संगकारा के नाम

यशस्वी जायसवाल के लिए अभी तो इस साल और कईं मैच खेलने हैं, जिसमें तीनों ही फॉर्मेट के मैच शामिल हैं। जायसवाल ने 13 मैच में 1 हजार रन का आंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो सबसे आगे कुमार संगकारा का रिकॉर्ड शायद ही तोड़ पाएंगे। कुमार संगकारा ने साल 2013 में खेले एक कैलेंडर ईयर में 48 मैच में सबसे ज्यादा 2833 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड को छूने के लिए जायसवाल को अलग ही तरह का प्रदर्शन करना होगा।