Virat Kohli: टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि क्यों वो वर्ल्ड क्रिकेट के इतने बड़े बल्लेबाज हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने सबसे बड़े एनकाउंटर में पाकिस्तान को जबरदस्त अंदाज में मात दी। पाकिस्तान पर इस हाई वॉल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया के लिए किंग विराट कोहली जीत के सबसे बड़े नायक बने। जिन्होंने अपने करियर की एक शानदार पारी खेलते हुए सैकड़ा जड़ दिया।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोकी सेंचुरी
मिनी वर्ल्ड कप के इस मेगा इवेंट में सुपर संडे को सुपरहीट जंग भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिली। इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। जहां पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 241 रन के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। इसके बाद मेन इन ब्ल्यू ने हमेशा की तरह पाकिस्तान पर अपना दबदबा जारी रखते हुए एक खास अंदाज में 6 विकेट से जीत हासिल कर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया।
किंग कोहली ने एक ही मैच में कुछ और रिकॉर्ड किए अपने नाम
इस ब्लॉकबस्टर मैच में पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली जीत के हीरो बने। जहां उन्होंने इस मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए 111 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए और टीम के लिए विनिंग शॉट लगाया। विराट कोहली ने इस मैच में अपनी रिकॉर्ड बुक में कई और रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिए हैं। जहां किंग कोहली के ताज में कुछ और रिकॉर्ड नायाब हीरे की तरह चमक रहे हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में जबरदस्त पारी खेली। जहां उन्होंने अपनी पारी का 15वां रन बनाते ही अपने वनडे करियर के 14 हजार रन के आंकड़ें को छू लिया। इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में इस मील के पत्थर को हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। तो वहीं सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। कोहली ने सिर्फ 287 पारियों में ये मुकाम हासिल कर लिया। तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 350 पारियों में ये कमाल किया था।
भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच
विराट कोहली ने बल्ले से तो धमाल मचाया। लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी फील्डिंग से भी खास कीर्तिमान को अंजाम दिया। विराट कोहली ने इस मैच में फील्डिंग के दौरान 2 अहम कैच पकड़े। इसके साथ ही वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मोहम्मद अजहरूद्दीन के 156 कैच के रिकॉर्ड को पीछे करते हुए इस मैच में 2 कैच के साथ 158 कैच पकड़ चुके हैं।