Home क्रिकेट IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज...

IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में हर हाल में प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी

952

IND VS NZ:  वर्ल्ड कप ईयर में मैन इन ब्ल्यू का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। इस साल भारत में ही होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर एक के बाद एक सीरीज खेल रही है और कामयाबी भी हासिल कर रही है, जहां श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर लिया है। लंका से 3-0 से वनडे सीरीज जीत के बाद अब भारतीय टीम के शेर कीवी का शिकार करने को तैयार हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है।

Team India
Team India (Source_Twitter)

दोनों ही टीमों के बीच 18 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद 27 जनवरी से इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इन दोनों लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए पिछले ही दिनों सेलेक्शन हो गया है। जहां वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है, वहीं टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पंड्या को दी गई है। इस टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है।

ये 3 खिलाड़ी दोनों ही सीरीज में हो सकते है प्लेइंग-11 का हिस्सा

न्यूजीलैड के खिलाफ इन सीरीज को लेकर भारत की फॉर्मेट में काफी अंतर देखने को मिल रहा है, जिसमें वनडे सीरीज में प्रमुख खिलाड़ी देखे जा सकते हैं, वहीं टी20 सीरीज में युवा टीम नजर आ रही है, इन सबके बीच आपको बताते हैं टीम इंडिया की वनडे और टी20 सीरीज दोनों में शामिल वो 3 खिलाड़ी जो हर हाल में होंगे इन दोनों ही सीरीज की प्लेइंग-11 का हिस्सा

हार्दिक पंड्या

भारतीय क्रिकेट टीम स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले साल आईपीएल में पहली बार कप्तानी करने वाले इस स्टार क्रिकेटर ने नई टीम गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाया, इसके बाद तो हार्दिक को टीम इंडिया में ना सिर्फ फिर से जगह मिली बल्कि उन्हें अब टी20 में रेगुलर कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। इस हरफनमौला खिलाड़ी को न्यूजीलैंड को खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में फिर से कप्तानी मिली है, वहीं वनडे सीरीज में वो रोहित शर्मा के डिप्टी होंगे। जिस तरह से पिछले कुछ समय से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में हार्दिक हुंकार भर रहे हैं, उससे तो इतना तय है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दोनों ही सीरीज के सभी मैचों में प्लेइंग-11 से शायद ही बाहर देखा जाएगा।

HARDIK PANDYA
HARDIK PANDYA(Source_Twitter)

सूर्यकुमार यादव

क्रिकेट जगत में इन दिनों एक नाम ऐसा है जो सनसनी बन चुका है। ये और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। मुंबई के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पिछले करीब 18 महीनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टी20 क्रिकेट का नंबर वन ये बल्लेबाज लगातार रनों का अंबार लगा रहा है। वो फिलहाल भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शामिल हो चुके हैं। उनका सीमित ओवर्स की क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए वो टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का 3 वनडे और 3 टी20 यानी सभी मैचों में अंतिम एकादश में स्थान तय है। उनकी मौजूदगी भर ही अब तो विरोधी टीम को डरा रही है।

SURYAKUMAR YADAV
SURYAKUMAR YADAV (Source_Twitter)

कुलदीप यादव

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का करियर पिछले कुछ समय में बहुत ही नाटकीय रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम के सबसे खास स्पिन गेंदबाज बन गए, लेकिन देखते ही देखते कब कुलदीप गायब हो गए पता ही नहीं चला, लेकिन पिछले आईपीएल से उन्होंने फिर से दम भरा और एक बार फिर से टीम में अपने प्रदर्शन से जलवा दिखा रहे हैं। वो पिछले 3 वनडे मैचों में 2 बार मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं, उनके पास फिलहाल ऐसी फॉर्म है, जिससे उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर निकलाना मुश्किल है, अब तो वो वनडे के बाद टी20 की भी प्लेइंग-11 में अपनी जगह निश्चित रूप से बना रहे हैं, ऐसे में अब तो लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में मुख्य ग्यारह खिलाड़ियों में खेलते दिखेंगे।

KULDEEP YADAV
KULDEEP YADAV (Source_Twitter)