Home क्रिकेट IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट...

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, कोच गंभीर और कप्तान रोहित के इन फैसलों की वजह से पड़ोसियों का किया सूपड़ा साफ

172

IND VS BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने विरोधी टीम को 2-0 से मात देकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ किया. इससे पहले हुए चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश को 280 रनों से मात दी थी वहीं कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5वें दिन 7 विकेट से मात देकर साल 2012 के बाद अपने घरेलू सरजमीं पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम की.

IND VS BAN

कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को दी 7 विकेट से शिकस्त

IND VS BAN

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में साल 2021 के बाद कोई टेस्ट मैच खेला गया. कानपुर के मैदान पर हुए टेस्ट सीरज के दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन कानपुर में खराब मौसम होने के कारण टेस्ट मैच के पहले तीन दिन हमें केवल 35 ओवर का खेल देखने को मिला लेकिन उसके बाद जब चौथे दिन का खेल खेला गया तो टीम इंडिया (Team India) ने पहले बांग्लादेश को 233 रनों के स्कोर पर ऑलआउट किया और उसके बाद पहली पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 285 रनों के स्कोर पर डिक्लेअर कर दिया.

जिसके बाद टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर बांग्लादेश की पारी को 146 रनों पर समाप्त किया और उसके बाद दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश के द्वारा सेट किए गए 95 रनों के टारगेट को 17.2 ओवर में अपने करके मुकाबला अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: IND VS BAN: पहली बार केवल 2 दिनों के लिए हुआ था टीम इंडिया में चयन, अब दूसरी बार अजीत अगरकर ने इस खिलाड़ी की जगह दिया मौका

कोच और कप्तान के इन फैसलों के कारण बांग्लादेश का हुआ सूपड़ा साफ

कानपुर के मैदान पर जब चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ था तो उस समय यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा था लेकिन उस समय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने इस उस मुकाबले में नतीजा लाने का प्रयास करने का फैसला किया. जिस कारण से पांचवे दिने के दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने मुकाबला जीता और टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को सफाया किया.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को नही मिलेगा मौका, ये तूफानी बल्लेबाज प्लेइंग 11 में करेगा रिप्लेस