IND VS AUS 1st T20: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी जंग में आमने-सामने होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब फिर से एक-दूसरे के खिलाफ आने वाली है। जहां फाइनल मैच के ठीक 4 दिन बाद दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। 23 नवंबर से शुरू हो रही इस टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें अपने कईं सीनियर खिलाड़ियों के बगैर खेलने के लिए तैयार नजर आ रही है।
IND VS AUS 1st T20: फाइनल मैच के बाद अब टी20 जंग के लिए तैयार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है। दोनों ही टीमों में कुछ सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को कप्तान बनाया गया है, तो वहीं मेजबान भारत के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आएंगे।
जिसमें विराट, रोहित, राहुल और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद नही हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए भी वॉर्नर, कमिंस, स्टार्क, हेडलवुड जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे, ऐसे में बराबरी का मुकाबला दिख रहा है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
IND VS AUS 1st T20: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर था, जिसका पूरे वर्ल्ड कप के दौरान जबरदस्त रुझान रहा। जिसके बाद अब भारत में होने वाली सीरीज के लिए लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग किसी और प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। इस मैच का मजा आप स्पोर्ट्स-18 पर उठा सकते हैं, तो साथ ही मोबाइल पर आपको जिओ सिनेमा एप पर इस मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है।
IND VS AUS 1st T20: पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- आन्ध्रप्रदेश के विशाखापट्टम में होने वाले पहले मैच में पिच की बात करना भी जरूरी बन जाता है। यहां की वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की सतह की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए बहुत ही आसान पिच है। यहां पर बल्लेबाजों के द्वारा जमकर रन बनते देखे गए हैं। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम से भी ज्यादा दूसरी पारी खेलने वाली टीम सफल रही है। जिसमें अब तक यहां 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं, तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 6 बार लक्ष्य का पीछा किया है।
Weather Report:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में होने वाले इस मैच में बारिश का साया दिख रहा है। यहां पर गुरुवार को मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। वैसे पूरा दिन तो ना सही लेकिन कुछ घंटें की बारिश हो सकती है जिससे मैच पर खलल पड़ सकता है। यहां के तापमान की बात करें तो इस दिन अधिकतम 29 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्शियस रहेगा।
IND VS AUS 1st T20: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
भारत:- ऋतुराज गायकवड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया:- ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम जाम्पा, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन
IND VS AUS 1st T20: ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- ट्रेविस हेड, ईशान किशन, स्टीवन स्मिथ, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन मैक्सवेल, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम जाम्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, जेसन बेहरनडॉर्फ
Captain:- ट्रेविस हेड, अक्षर पटेल
Vice Captain:- सूर्यकुमार यादव, एडम जाम्पा
भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का फुल स्क्वॉड
भारत:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
ऑस्ट्रेलिया:- मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, , स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्टकेन रिचर्डसन, एडम जाम्पा, आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस