Home क्रिकेट IND vs AFG T20 World Cup: भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8...

IND vs AFG T20 World Cup: भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 की सुपरहिट टक्कर, जानें Where to Watch, Pitch & Weather Report, Head to Head, Predicted Playing-11, Squad और सबकुछ

707

IND vs AFG T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप दौर का सफर खत्म होने के बाद अब सुपर-8 के मैचों का सिलसिला चल पड़ा है। सुपर-8 की रेस में टीम इंडिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होने जा रहा है। गुरुवार को दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मैच में एक रोमांचक मैच की उम्मीद है। पहले राउंड में भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा था, ऐसे में एक कड़ी टक्कर होने की उम्मीद की जा सकती है।

IND vs AFG T20 World Cup
IND VS AFG

IND vs AFG T20 World Cup: सुपर-8 में अफगान से होगी टीम इंडिया की पहली टक्कर

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का जोरदार प्रदर्शन रहा था। जहां भारत ने ग्रुप को टॉप किया, तो वहीं अफगानिस्तान ने भी न्यूजीलैंड को चौंकाया। हालांकि उन्हें अंतिम मैच में वेस्टइंडीज से हार का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन ये टीम अपने हुनर से किसी भी टीम को हैरान करने का माद्दा रखती है। ऐसे में यहां टीम इंडिया को अफगानिस्तान से अच्छी टक्कर मिल सकती है।तो चलिए देखते हैं इस मैच का Where to Watch, Pitch & Weather Report, Head to Head, Predicted Playing-11, Squad और सबकुछ

IND vs AFG T20 World Cup
IND VS AFG

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: सुपर-8 के लिए 8 टीमों के नाम हो गए कंफर्म, जानें 4-4 के ग्रुप में कैसे बंटी टीमें

IND vs AFG T20 World Cup: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस मेगा इवेंट के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित किए जा रहे हैं। जहां स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 पर हिन्दी कमेन्ट्री में आप मैच का मजा ले सकते हैं, तो साथ ही स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी कमेन्टी में लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा भारत के मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जा रहा है। इसके साथ ही डीज्नी हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रिमिंग किया जा रहा है।

IND vs AFG T20 World Cup: हेड टू हेड

टी20 इंटरनेशन में Head to Head

कुल मैच8
भारत जीता7
अफगानिस्तान जीता0
बेनतीजा1

टी20 वर्ल्ड कप Head to Head

कुल मैच3
भारत जीता3
अफगानिस्तान जीता0
बेनतीजा0

IND vs AFG T20 World Cup: ब्रिजटाउन की पिच और वेदर रिपोर्ट

Pitch Report-  ब्रिजटाउन के केन्सिनटन ओवर के पिच की बात करें तो ये पिच बाउंस के साथ ही तेज भी है। इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलना संभव है, लेकिन फिर भी बल्लेबाजी के लिए ये पिच मुश्किल नहीं मानी जा सकती है। इस पिच पर उछाल और पेस तो है, लेकिन बल्लेबाजों के लिए रन बनाने में दिक्कतें नहीं होंगी।

Weather Report-  भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 के पहले मैच में मौसम की बात करें तो ब्रिजटाउन में होने वाले इस मैच के दौरान वहां पर बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना 14 प्रतिशत तक ही मानी जा रही है। हो सकता है कि कुछ हल्की फुआर देखने को मिले। लेकिन मैच में ज्यादा अडंगा नहीं होने वाला है। गुरुवार को मैच के दिन ब्रिजटाउन के तापमान की बात करें तो अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस तक रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस रहेगा।

IND vs AFG T20 World Cup: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद

IND vs AFG T20 World Cup: ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

रोहित शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अजमतुल्लाह ओमरजई, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, फजल हक फारूकी, अर्शदीप सिंह

IND vs AFG T20 World Cup: भारत और अफगानिस्तान का फुल स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी , फरीद अहमद मलिक

रिजर्व- सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी