IPL: क्रिकेट जगत में इन दिनों IPL और PSL में वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी अलग- अलग फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे है लेकिन इसी बीच क्रिकेट बोर्ड ने आने वाले समय में होने विदेशी दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जिसको लेकर सबसे बात यह है कि उन 16 खिलाड़ियों में से एक भी खिलाड़ी इस समय IPL या PSL में भाग नहीं ले रहा है. अगर आप भी जानना चाहते है कि बोर्ड किन 16 खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड में जगह दी है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

IPL

विंडीज दौरे के लिए अफ्रीका की A का हुआ चयन

साउथ अफ्रीका क्रिकेट की बात करें तो बोर्ड ने अगले महीने साउथ अफ्रीका की A टीम के लिए वेस्टइंडीज का दौरा आयोजित किया है. उस दौरे पर साउथ अफ्रीका A की टीम 3 अनाधिकारिक वनडे और 2 4 दिनों के मुक़ाबले खेलेगी. साउथ अफ्रीका A की टीम का यह दौरा 21 मई से 11 जून के बीच में सेंट लूसिया में खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच T20 टूर्नामेंट के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान! MI के स्टार प्लेयर को मिली कप्तानी

मार्केस एकरमैन को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम के कप्तान के तौर पर युवा बल्लेबाज मार्केस एकरमैन को जिम्मेदारी सौंपी है. मार्केस एकरमैन ही 3 अनाधिकारिक वनडे और 4 दिवसीय मुकाबले में अफ्रीका के लिए कप्तानी करेंगे. इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अंडर 19 लेवल पर भी कप्तानी की हुई है. जिस कारण से बोर्ड ने बतौर कप्तान उन पर भरोसा जताने का फैसला किया है.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीका A का टीम स्क्वॉड

मार्क्स एकरमैन (कप्तान), ओकुहले सेले, रुआन डी स्वार्ड्ट, शल्क एंजेलब्रेच, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्डन हरमन, ट्रिस्टन लुस, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले, लेसेगो सेनोक्वेन, जेसन स्मिथ और प्रेनेलन सुब्रायन

यह भी पढ़े: ट्रेविस हेड की हरकत से मचा बवाल, तो बीच IPL कोर्ट पहुंची RCB, जानें क्या है पूरा मामला?