IND VS AUS: इस समय टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) की टीम आपस में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज खेल रही है. सीरीज 1-1 के स्कोरलाइन पर खड़ी है. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के मैदान पर 14 दिसम्बर से 18 दिसंबर के बीच में खेला जाएगा.

IND VS AUS

इसी बीच हम आपको इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच टेस्ट क्रिकेट में हुए एक ऐसे मुकाबले से अवगत करवाने वाले है जिसमें टीम इंडिया के लिए 11वें नंबर पर उतरकर इस गेंदबाज ने विनिंग स्ट्रोक लगाया था और टीम इंडिया (Team India) को मुकाबले में 1 विकेट से जीत अर्जित करने में अहम भूमिका निभाई थी.

मोहाली के मैदान पर खेला गया था यह ऐतिहासिक मुकाबला

IND VS AUS

साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए आई थी. उसी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने 1 विकेट से रोमांचक अंदाज में मात दी थी.

उस मुकाबले में 11वे नंबर पर टीम इंडिया के लिए उतरने वाले प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने भारतीय टीम के लिए विनिंग स्ट्रोक लगाया था. जिस कारण से यह टेस्ट मैच आज भी भारतीय क्रिकेट समर्थकों को याद है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हुए चोटिल?

वीवीएस लक्ष्मण बने थे टीम इंडिया के लिए संकटमोचक

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और हाल के समय पर टीम के लिए कुछ दौरे पर हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने इस टेस्ट मैच में टीम के लिए चौथी पारी में संकटमोचक का कार्य किया था. मोहाली के मैदान पर हुए इस टेस्ट मैच में भारत को मुकाबला जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में 216 रनों का लक्ष्य दिया था.

चौथी पारी में 216 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने लिए उतरते हुए एक समय भारतीय टीम ने 124 रनों पर 8 विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने टीम के लिए 79 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली और पहले इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और उसके बाद प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) के साथ साझेदारी निभाकर टीम को 1 विकेट से मुकाबला जितवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या नहीं, अगले सीजन भारतीय टीम को मिलने जा रहा यह ऑलराउंडर, फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में दिए हैं 6 करोड़