Mumbai Indians: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (एमआई) ने दो साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब उनका सपना छठी ट्रॉफी जीतकर चेन्नई से आगे निकलना होगा। लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए इस बार खिताब जीतना इतना आसान नहीं है क्योंकि इस बार उन्हें वो कारनामा करना होगा जो उनके सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा अब तक नहीं कर पाए हैं। अगर हार्दिक पांड्या ऐसा करने में सफल नहीं होते हैं तो मुंबई इंडियंस के लिए इस बार खिताब जीतना मुश्किल हो सकता है।

Mumbai Indians

MI ने 10वीं बार प्लेऑफ में बनायी जगह

Mumbai Indians

दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम 18 सालों में 10 बार क्वालीफाई कर चुकी है, जिसमें 6 बार वह अंक तालिका में शीर्ष 2 में रहने में सफल रही है जबकि सिर्फ 4 बार ही वह 3-4 नंबर पर रही है। इन सबमें से जब भी मुंबई की टीम शीर्ष दो के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है, तब वह खिताब नहीं जीत पाई है।आज तक मुंबई की टीम शीर्ष दो के लिए क्वालीफाई करने के बाद ही खिताब जीतने में सफल रही है, अन्यथा वह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय दल का चयन, CSK के स्टार बैटर की हुई टीम इंडिया से छुट्टी

ख़िताब के लिए टॉप टू फिनिश हैं इम्पोर्टेन्ट

रोहित शर्मा भी अपनी कप्तानी में इस अभिशाप को नहीं तोड़ पाए हैं लेकिन हार्दिक का ध्यान इस मिथक को बदलने पर होगा। आपको बता दें कि मुंबई की टीम इस सीजन से पहले तीन बार 3-4 नंबर पर रही है। मुंबई ने साल 2012, 2014, 2023 में क्वालीफाई किया। उसके बाद वे फाइनल तक पहुंचना तो दूर, पहुंच भी नहीं पाए।

आईपीएल 2025 में नंबर 4 पर हैं मुंबई की टीम

इस बार भी मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि वह इस सीजन में अपना एलिमिनेटर मैच किसके खिलाफ खेलेगी। मुंबई ने आईपीएल 2025 में 8 मैच जीते जिसकी वजह से उसे 16 अंक मिले और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। उसे अपना मैच 30 मई को पंजाब के मुल्लांपुर में खेलना है।

चेन्नई और हैदराबाद ही नंबर 3-4 पर रहने के बाद जीत पायी हैं ट्रॉफी

आईपीएल में अक्सर शीर्ष 2 टीमें खिताब जीतती हैं क्योंकि उनके पास फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका होता है, जबकि आईपीएल इतिहास में ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है कि 3-4 नंबर की टीमों ने खिताब जीता हो। 2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने फाइनल में मुंबई को हराकर खिताब जीता था, जबकि 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घरेलू मैदान में हराकर ट्रॉफी जीती थी।

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, CSK के इमर्जिंग स्टार को BCCI ने सौंपी कप्तानी