Home क्रिकेट ICC WC 2023: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आगे जाने की होगी...

ICC WC 2023: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आगे जाने की होगी होड़, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगापिच और मौसम का हाल

31

ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच अब हर मैच के साथ दोगुना होता जा रहा है। जहां एक के बाद एक धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच अब गुरुवार को एक और मजेदार मैच होने जा रहा है, जहां इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें आपस में एक-दूसरे से लोहा लेने को तैयार हैं।

ICC WC 2023
ENG VS SL (Source_Social Media)

इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों ही अब तक पूरी तरह से बेरंग दिखी हैं, जहां वो लगातार मिल रही हार से परेशान हैं, जो अब मैदान में अपना पूरा जोर दिखाने के लिए उतरेंगी। इस मैच में एक रोमांचक मैच देखने को मिलने की उम्मीद है।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगी भिड़ंत

बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड लगातार हुई हार के बाद अब जीत की तलाश में उतरेगी। जहां वो अपनी खोई फॉर्म को वापस हासिल करना चाहेगी। तो वहीं श्रीलंका भी कुछ वैसी ही उम्मीद लेकर मैदान में उतरने वाली है।

इंग्लैंड को पिछले दो मैचों में लगातार बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उनके हौंसलें पूरी तरह से पस्त दिख रहे हैं। तो वहीं श्रीलंका को इस वर्ल्ड कप में लगातार 3 हार के बाद पिछले मैच में नीदरलैंड से जीत मिली थी, उसे बरकरार रखना चाहेगी। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

ICC WC 2023
SL VS ENG(Source_Social Media)

ये भी पढ़े-South Africa: आखिरी 10 ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन जाते हैं गेंदबाजों का काल, इस वर्ल्ड कप में ऐसे कर रहे हैं रनों की बारिश

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।

लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच को हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:-  भारत के सबसे अच्छे बैटिंग विकेट में से एक बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। यहां पर अक्सर ही बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते रहे हैं। ऐसे में यहां भी वैसी ही आस लगाई जा रही है।

बैटिंग के लिए मददगार इस पिच पर गेंदबाजो के लिए कुछ मदद जरूर है। जहां मिडिल ओवर्स में गेंद कुछ पुरानी होने के बाद स्पिनर्स फायदा उठा सकते हैं। फिरकी गेंदबाज सफलता जरूर हासिल कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होने वाला है।

Weather Report:-  कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू के मौसम पर बात करें तो यहां के मौसम में भी अब धीरे-धीरे सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। गुरुवार को यहां पर आसमान में कुछ बादल नजर आ सकते हैं, लेकिन धूप भी अच्छी निकलेगी।

इंग्लैंड और श्रीलंका के गुरुवार को बैंगलुरु में होने वाले इस मैच में यहां के मौसम की बात करें तो, अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्शियस रहेगा। तापमान में अब गिरावट होती जा रही है। और शाम के वक्त ओस की संभावना भी होगी।

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

इंग्लैंड:- जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर(कप्तान), मोईन अली, सैम कुरेन, मार्क वुड, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स

श्रीलंका:- पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस(कप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समराविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, दिलशान मधुशंका, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा

इंग्लैंड-श्रीलंका मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:-  कुसल परेरा, जॉनी बेयरेस्टो, कुसल मेंडिस, जो रूट, सदीरा समराविक्रमा, जोस बटलर, मोईन अली, दिलशान मधुशंका, मार्क वुड, आदिल रशीद, कसुन रजिथा

Captain:-  सदीरा समराविक्रमा, जो रूट

Vice Captain:- मोईन अली, दिलशान मधुशंका

इंग्लैंड और श्रीलंका का फुल स्क्वॉड

इंग्लैंड:- जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मोईन अली,  रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन

श्रीलंका:- कुसल मेंडिस(कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, सदीरा समराविक्रमा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा,चरिथ असालंका, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, लाहिरू कुमारा मथिसा पथिराना, कुसन रजिथा, दिलशान मधुशंका, चमिका करुणारत्ने