Home क्रिकेट ICC WC 2023: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच रविवार को होगी टक्कर,...

ICC WC 2023: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच रविवार को होगी टक्कर, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

357

ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां अब फैंस को एक के बाद एक रोचक मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच रविवार को इस मेगा इवेंट का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बीच खेला जाएगा।

ICC WC 2023
ENG VS AFG MATCH

यहां वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच को लिए अफगान टीम वहीं पर मौजूद रहकर जमकर पसीना बहा रही थी, तो वहीं अब इंग्लिश टीम भी दिल्ली पहुंच चुकी है और अपने इस अगले मैच की तैयारी में लग चुकी है।  

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होगी टक्कर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार टीम मानी जा रही है, जिन्हें अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह से हराने के बाद यहां अप अगले मैच में अफगान का शिकार करने को तैयार है।

वहीं एशियाई सनसनी मानी जाने वाली अफगानिस्तान की टीम अपने पहले दोनों ही मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है, लेकिन इस टीम में बड़ी टीमों को चौंकानें की क्षमता है, ऐसे में वो यहां पर अपने पूरे जोश और उत्साह के साथ इंग्लिश टीम का सामना करना चाहेगी। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

ICC WC 2023
ENG VS AFG

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़े मुकाबले के लिए हो जाएं तैयार, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।

लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मैच का मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:-  दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही बढ़िया साबित हो रही है। यहां पर बल्लेबाजों से खूब रन देखने को मिले हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस पिच पर अब तक वर्ल्ड कप के 2 मैचों में 5 शतक बन चुके हैं।

बैटिंग के लिए मददगार इस पिच पर गेंदबाजो के लिए कुछ मदद जरूरी है। जहां बीच के ओवर्स में गेंद कुछ पुरानी होने के बाद स्पिनर्स फायदा उठा सकते हैं। फिरकी गेंदबाज सफलता जरूर हासिल कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होने वाला है।

Weather Report:-  देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो अब मौसम ठंकक पकड़ने लगा है, लेकिन दिन में काफी गर्मी होती है। शाम के वक्त मौसम में कुछ ठंडक होने के साथ ही कुछ राहत जरूर मिलती है। लेकिन यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है।

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के रविवार को दिल्ली में होने वाले इस मैच में यहां के मौसम की बात करें तो, अधिकतम 35 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्शियस रहेगा।

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

इंग्लैंड:- जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, मार्क वुड, आदिल रशीद, रीस टॉपली

अफगानिस्तान:- इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी

इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- रहमानुल्लाह गुरबाज, डेविड मलान, जो रूट, हशमतुल्लाह शाहीदी, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, राशिद खान, रीस टॉपली, मार्क वुड, आदिल रशीद

Captain:-  जो रूट, राशिद खान

Vice Captain:-  डेविड मलान, जोस बटलर

इंग्लैंड और अफगानिस्तान का फुल स्क्वॉड

इंग्लैंड:- जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मोईन अली,  रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन

अफगानिस्तान:- शमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक, रियाज हसन