Home क्रिकेट ICC WC 2023: पाकिस्तानी टीम के हैदराबाद कदम रखते ही फैंस ने...

ICC WC 2023: पाकिस्तानी टीम के हैदराबाद कदम रखते ही फैंस ने लुटाया प्यार, बाबर आजम भारतीय फैंस का प्यार देखकर हुए खुश

31

ICC WC 2023:  भारत (India) की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI WC 2023) का आगाज होने जा रहा है। वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ के लिए हिस्सा लेने जा रही टीमों का भारतीय सरजमीं पर आना शुरू हो चुका है। इस वर्ल्ड कप के लिए एक के बाद एक टीमें भारत पहुंच रही हैं, इसी बीच बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने भी भारत की भूमिक पर अपने कदम रख दिए हैं। बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 27 सितंबर को भारत पहुंची।

ICC WC 2023
Pakistan Cricket Team

वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची पाकिस्तान टीम, हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना दम दिखाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की अगुवायी में हैदराबाद पहुंची। पाकिस्तान की टीम में 18 खिलाड़ियों (15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड व 3 रिजर्व खिलाड़ी) के साथ ही 13 सपोर्टिंग स्टाफ का दम पहुंचा। हैदराबाद में कदम रखते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्वागत किया गया। पाकिस्तान की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पहुंची, जिनका हैदराबाद एयरपोर्ट पर भारतीय फैंस ने भी भव्य स्वागत किया।

ICC WC 2023
ICC WC 2023

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: क्या आप जानते हैं कौन है वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे सफलतम बल्लेबाज और गेंदबाज

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर दिखा भारतीय फैंस का प्यार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टीम भारत में करीब 7 साल बाद पहुंची है। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार पाकिस्तान की टीम को भारत आने का मौका मिला है। पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत में कदम रखते ही काफी खुश दिखायी दिए और हैदराबाद पहुंचते ही उनके प्रति जिस तरह से भारतीय क्रिकेट प्रसंशकों द्वारा प्यार और दीवानगी देखने को मिली उससे बाबर आजम बहुत ही अभिभूत हो गए। उन्हें भारतीय फैंस का प्यार देखकर काफी खुश हुए।

ICC WC 2023
PAK CRICKET TEAM

भारत के फैंस का प्यार देखकर खुश हुए फैंस, किया धन्यवाद

उन्होंने भारत में पाकिस्तान की टीम का इस तरह से गर्मजोशी से स्वागत और भारत के फैंस के प्रेम को देखकर इतने खुश हो गए कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना रिएक्शन दिया। भारत के समर्थकों के प्यार और स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। हैदराबाद के एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को देखने के लिए भीड़ काफी भावुक दिखी। जिन्होंने ‘बाबर भाई’ के नारे लगाए। इससे बाबर आजम भी हाथ हिलाकर मुस्कुराते हुए अभिवादन करते नजर आए।