Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022: दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने विराट को दी वॉर्निंग, कहा “कोहली...

T20WC 2022: दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने विराट को दी वॉर्निंग, कहा “कोहली फॉर्म में है तो क्या, हमारे गेंदबाज…”

1585

T20WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में जबरदस्त एंटरटेनमेंट चल रहा है, इसी बीच रविवार को एक और बड़ा मुकाबला होने जा रहा है, जहां टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन प्रोटीयाज टीम भी बहुत ही अच्छी लय में दिख रही है।

Virat Kohli
Virat Kohli (Source_ Rediff.com)

विराट को मिली दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से चेतावनी

पर्थ के वाका क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच के लिए फैंस बहुत ही उत्साहित हैं, वहीं दोनों ही टीमें भी अपनी सेमीफाइनल के लिए रास्ता आसान बनाने का इरादें से उतरेंगी। क्योंकि पहले दोनों ही मैच टीम इंडिया ने जीत के साथ ग्रुप को टॉप कर रही है। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी 2 मैच में 3 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI (Source_Getty Images)

इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर टिकी हुई हैं। वो अब तक दोनों ही मैचों में 144 रन बनाने के बावजूद 1 भी बार आउट नहीं हो सके हैं। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उससे तो उनके फॉर्म से दक्षिण अफ्रीका का डरना तय है, लेकिन यहां कुछ और ही स्थिति दिख रही है, जहां दक्षिण अफ्रीका विराट कोहली को चेतावनी दे रहे हैं।

मार्करम ने दी विराट को वॉर्निंग, हमारे गेंदबाज भी हैं फॉर्म में

जी हां… प्रोटीयाज टीम के एक खिलाड़ी ने यहां मैच से ठीक पहले जबरदस्त लय में चल रहे विराट को वॉर्निंग दी है, जहां उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने कोहली को लेकर खास योजना तैयार की है ऐसे में वो उनके गेंदबाजों से बचे रहे।

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने अपनी बात रखी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्करम ने कहा कि, “यह रोमांचक होने वाला है। हमारे तेज गेंदबाज उन्हें (कोहली) गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। उन्होंने अपना फॉर्म वापस पा लिया, लेकिन हमारे गेंदबाज भी इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।” 

उन्होंने आगे कहा कि, “अन्य मैदानों की तुलना में पर्थ में अधिक उछाल है। उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर टॉप ऑर्डर अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो रन गति को बढ़ाने की जिम्मेदारी फिर मध्यक्रम के पास आती है। मैं टीम की जरूरत के मुताबिक खेलता हूं।