Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022: भारत के इन 3 खिलाड़ियों का इस बार हो सकता...

T20WC 2022: भारत के इन 3 खिलाड़ियों का इस बार हो सकता है आखिरी टी20 विश्व कप

1382

T20WC 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप का 8वें एडिशन रविवार से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में शुरु हो चुका है। इस विश्व कप में एक से एक दिग्गज, अनुभवी, स्टार और युवा खिलाड़ियों की फौज है, कोई खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआती दौर में खेलता नजर आ रहा है, तो कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं।

INDIAN TEAM
INDIAN TEAM(Source_ZEE News)

भारत के वो 3 खिलाड़ी जिनका हो सकता है अंतिम विश्व कप

इस इवेंट में शामिल सभी टीमों में हर तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं, भारत से भी ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिनता ये अंतिम विश्व कप हो सकता है। तो डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर एक नजर….

दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया में इस बार टी20 विश्व कप में 37 बरस के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की मौजूदगी हर किसी को हैरान कर रही है। इस अनुभवी खिलाड़ी को लेकर करीब 1 साल पहले तो करियर खत्म होने की चर्चा जोरो पर थी, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने इस साल आईपीएल के दम पर फिर से भारतीय टीम में वापसी की है वो वाकई में बहुत बड़ी बात है। कार्तिक इस बार फिनिशर के रोल में टीम में हैं। उन्होंने 56 टी20आई मैचों में 45 पारियों में 672 रन बनाए हैं। कार्तिक अब करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, ऐसे में लगता नहीं है कि वो अगला टी20 विश्व कप खेल पाएंगे।

मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस बार टी20 विश्व कप में बड़े ही नाटकीय रूप से जगह मिली है। इस गेंदबाज को पहले को काफी समय से टी20 फॉर्मेट से दूर कर दिया था, जिसके बाद उठती मांग के बीच उन्हें विश्व कप में स्टेंड बाय खिलाड़ी के तौर पर जगह दी, आखिर में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर बाहर होने पर शमी को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिल गया। भारत के लिए 60 टेस्ट और 82 वनडे मैचों का अनुभव रखने वाले शमी अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट हासिल किए हैं। शमी अपने जीवन के 33वें साल में मौजूद हैं। ऐसे में लगता नहीं है कि वो अगली बार टी20 विश्व कप में नजर आने वाले हैं।

भुवनेश्वर कुमार

भारत की गेंदबाजी ब्रिगेड के अगुआ भुवनेश्वर कुमार ने टीम में फिर से वापसी की है। साल 2019 के वनडे विश्व कप के बाद ये स्विंग का सुल्तान गायब सा हो गया था, लेकिन पिछले करीब 1 साल से उन्होंने फिर से वापसी की है और शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस बार वो फिर से अपनी स्विंग का जादू दिखाने नजर आएंगे। इस स्टार गेंदबाज ने 79 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 85 विकेट झटके हैं। कुछ ही महीनों के बाद 33 साल के होने वाले भुवी इस बार तो फॉर्म में हैं, लेकिन वो शायद ही अब अगला टी20 विश्व कप खेलते दिखेंगे।