Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022: टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन...

T20WC 2022: टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन दो स्टार खिलाड़ियों की वापसी

5963

T20WC 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अगले महीनें से खेली जाने वाली आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीमों के चयन का दौर जारी है। इसी बीच पिछले कुछ दिनों से फैंस टीम इंडिया की घोषणा को बेसब्री से इंतजार था, जो सोमवार शाम को खत्म हुआ और भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति ने रोहित शर्मा की अगुवायी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Image Team India
Team India (Image source: BCCI)

विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान

एशिया कप में मिली निराशा को बाद अब टी20 विश्व कप पर नजरें हैं, जिसे लेकर पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा का बाजार गर्म नजर आ रहा था। आखिरकार टीम इंडिया की घोषणा सोमवार को कर दी गई जिसमें 2 स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

बुमराह और हर्षल की चोट के बाद हुई वापसी

पिछले कुछ समय से चोट का सामना कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोट से उबरने के साथ ही वापसी हुई है। इसके अलावा टीम में किसी और हैरान करने वाला नाम शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने एक संतुलित और मजबूत टीम चुनने की कोशिश की।

टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी में संतुलन का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसमें 4 मुख्य बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ ही 3 स्पिनर और 2 ऑलराउंडर को शामिल किया गया है, वहीं टीम में 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है, लेकिन दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को नजरअंदाज कर दिया गया।

टीम में कप्तान रोहित, विराट, सूर्यकुमार और राहुल के रूप में 4 बल्लेबाज हैं, इसके अलावा पंत और कार्तिक को बतौर विकेटकीपर चुना गया है। इसके बाद चहल, अश्विन और अक्षर पटेल को स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम में दीपक हुड्डा को भी बनाए रखा है। आपको बता दें कि रवीन्द्र जडेजा चोटिल होने के चलते विश्व कप के लिए पहले ही अनुपलब्ध हो गए थे।

शमी-चाहर को नहीं चुना टीम में, स्टैंड बाय के रूप में जगह

भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, हर्षल और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजों के रूप में जगह मिली है, लेकिन यहां आवेश खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम में दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को स्टैंड बाय के तौर पर चयन किया गया है।

इस तरह से है भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंड बाय- मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई