Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022: विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले...

T20WC 2022: विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

2254

T20WC 2022: विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का 16 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। आईसीसी टी20 विश्व कप की इस हाई वॉल्टेज भिड़ंत को लेकर सभी टीमें पूरी तरह से अपनी कमर कस चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस इवेंट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, ऐसे में फैंस का इंतजार और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है।

ICC T20WC 2022

टी20 विश्व कप में 5 मोस्ट रन गेटर बैट्समैन

सभी टीमें तैयार, ऑस्ट्रेलिया मेजबानी को तैयार और फैंस भी इसका मजा लेने के लिए कुछ ऐसे तैयार हैं, मानों उनसे अब बचे हुए दिन निकालना मुश्किल हो चला है। इस रोमांचक जंग में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके प्रदर्शन पर खास नजरें रहने वाली हैं। बल्लेबाजों के बीच होने वाली इस दिलचस्प जंग से पहले हम आपको थोड़ा सा इतिहास की तरफ ले चलते हैं।

आज हम आपके सामने इस टी20 विश्व कप से पहले ऐसे 5 बल्लेबाजों से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल है, तो आईए देखते हैं वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक बनाए हैं सबसे ज्यादा रन…

5. विराट कोहली (भारत)

टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक भारत के विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं। भारत के इस महान बल्लेबाज ने वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में एक खास मुकाम हासिल किया है, लेकिन टी20 फॉर्मेट की बात करें तो वहां वो एक अलग ही लेवल के बल्लेबाज दिखे हैं। किंग कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के किंग बनने के साथ ही इस फॉर्मेट के विश्व कप में भी खूब धमाल किया है। उन्होंने 2012 में पहला टी20 विश्व कप खेला जिसके बाद से लगातार खेलते आ रहे हैं। उन्होंने 21 मैचों की 19 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए करीब 77 की औसत से 845 रन बनाए। उन्होंने अपने नाम 10 अर्धशतक भी किए हैं। कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के टी20 विश्व कप रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर हैं।

4. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट को एक तरह से अपने नाम कर रखा है, जहां वो बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज के रूप में पहचान बना चुके हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वैसे तो वनडे क्रिकेट और टेस्ट में भी दम दिखाया है, लेकिन इस फॉर्मेट के भी काफी बड़े बल्लेबाज रहे हैं। रोहित शर्मा 2007 के पहले ही विश्व कप से खेल रहे हैं, जो अब तक लगातार खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 33 मैचों की 30 पारियों में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 8 फिफ्टी भी जड़ी हैं।

3. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

श्रीलंका क्रिकेट टीम एक दौर में टी20 फॉर्मेट की बहुत ही खतरनाक टीम रही है। जिसमें एक बड़ा योगदान किसी बल्लेबाज का रहा तो वो तिलकरत्ने दिलशान रहे। श्रीलंका के महान सीमित ओवर के बल्लेबाजों में शुमार दिलशान ने सालों तक अपने देश की क्रिकेट टीम को सेवाएं दी। उन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। इस पूर्व लंकाई बल्लेबाज ने 2007 से 2016 के टी20 विश्व कप तक अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 35 मैच खेले, जिसमें 34 पारियों में करीब 31 की औसत से 897 रन बनाए। दिलशान ने इस दौरान 6 पचासें भी अपने नाम किए।

2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

टी20 क्रिकेट के यूनिवर्सल बॉस के नाम से पहचान स्थापित करने वाले क्रिस गेल का इस फॉर्मेट में क्या कहने। एक तरह से क्रिकेट का ये सबसे छोटा फॉर्मेट क्रिस गेल के लिए ही बना है, जहां उन्होंने एकछत्र राज किया है। भले ही वो अब रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने फटाफट क्रिकेट में जिस तरह से रिकॉर्ड बनाए हैं, उसे तोड़ना बहुत ही मुश्किल चुनौती होगी। टी20 विश्व कप की बात करें तो वहां भी उनका बल्ला खूब बोला है। उन्होंने इस फॉर्मेट के विश्व कप में 2007  2021 के सफर तक कुल 33 मैचों में अपनी टीम वेस्टइंडीज का झड़ा बुलंद किया। उन्होंने इस दौरान  34.46 की औसत से दूसरे सबसे ज्यादा 965 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 शतकों के साथ ही 7 अर्धशतक भी जड़े।

  1. माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने कई सालों तक विश्व क्रिकेट में अपना नाम किया। इस बल्लेबाज ने तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टी20 फॉर्मेट की बात करें को यहां भी इस दिग्गज बल्लेबाज का खास वर्चस्व रहा जहां उन्होंने काफी बेहतरीन रिकॉर्ड स्थापित किए। इस दौरान जयवदर्धने ने 2007 के पहले टी20 विश्व कप से लेकर 2014 में चैंपियन बनने तक अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया। वो 31 मैचों में 31 पारियों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 1 शतक के साथ ही 6 अर्धशतक भी अपने नाम किए।