Gautam Gambhir Salary: भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई विश्व क्रिकेट का सबसे धनवान क्रिकेट बोर्ड है। ये बोर्ड क्रिकेट जगत में बहुत ही बड़ा ओहदा रखता है। बीसीसीआई के बैनर तले खेलने वाले खिलाड़ी हो या किसी तरह का कोचिंग स्टाफ उनकी बीसीसीआई के जुड़ते ही चांदी-चांदी हो जाती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर के सैलरी की बात भी जरूरी हो जाती है। तो क्या आप जानते हैं बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को हेड कोच की पोस्ट के लिए सालाना कितनी सैलरी में नियुक्त किया है?
गौतम गंभीर को हेड कोच के तौर पर कितना मिलेगा सालाना वेतन?
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के खत्म होने के बाद टीम इंडिया का हेड कोच चुना गया। गौतम गंभीर को टीम इंडिया की कमान सौंपे जाने से पहले वो काफी ज्यादा चर्चा में रहे और आखिरकार उन्हें जुलाई 2024 से उनका कार्यकाल भारतीय टीम के लिए शुरू हो चुका है और वो अब 2027 के वनडे वर्ल्ड कप यानी करीब 3.5 साल तक टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर रहेंगे। गौतम गंभीर को बीसीसीआई से क्या सैलरी मिलेगी। ये जानना जरूरी बन जाता है।
गौतम गंभीर को 1 महीनें का मिलेगा 1 करोड़ रूपये, सालाना 12 करोड़ रुपये वेतन
बीसीसीआई की तरफ से गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले हेड कोच बन गए हैं। उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सालाना 12 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। वो करीब 3.5 साल रहेंगे, यानी वो अपने कोचिंग कार्यकाल में करीब 42 करोड़ रुपये का वेतन हासिल करेंगे। इसके अलावा भी बीसीसीआई की तरफ से कईं तरह के भत्ते और सुवाधाएं उन्हें उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही उन्हें विदेशी दौरे पर हर दिन का 21 हजार रूपये भत्ता दिया जाएगा। गंभीर को बिजनेस क्लास में फ्लाइट की सुविधा के साथ ही फाइव स्टार होटल में रूकने की व्यवस्था भी बोर्ड के द्वारा की जाएगी।
राहुल द्रविड़ की हेड कोच के रूप में थी सालाना 10 करोड़ रुपये की सैलरी
गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने से पहले टीम के मुख्य जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के कंधों पर थी। इस पूर्व हेड कोच ने टीम इंडिया के साथ करीब 3 साल से ज्यादा वक्त बिताया। राहुल द्रविड़ को बोर्ड की तरफ से सालाना वेतन के रूप में 10 करोड़ रुपये दिए जाते थे। इस वेतन के साथ ही अलग से सभी तरह के भत्ते और बाकी सुविधाएं भी राहुल द्रविड़ को गौतम गंभीर जैसी ही दी जाती थी। द्रविड़ ने साल 2021 के आखिर में कोच पद का भार संभाला, जिसके बाद वो 2024 जून तक टीम के साथ रहे।