Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित की है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित करने के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है.
दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में ईरानी कप (Irani Cup) के मुकाबले खेले जा रहे है. जिसमें कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी मैदान पर कोहराम मचाते हुए नजर आ रहे है जिन्हे हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नज़रअंदाज़ किया लेकिन अब वहीं भारतीय खिलाड़ी बल्ले से कोहराम मचा रहा है.
सरफ़राज़ खान को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दे रहे है गंभीर
सेलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में सरफ़राज़ खान को मौका दिया था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हुए दोनों ही मुकाबले में सरफ़राज़ खान को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला. हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही कहा था कि सरफ़राज़ खान को प्लेइंग 11 में अपने मौके को लेकर इंतज़ार करना होगा.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को नही मिलेगा मौका, ये तूफानी बल्लेबाज प्लेइंग 11 में करेगा रिप्लेस
ईरानी कप में सरफ़राज़ खान ने जड़ा दोहरा शतक
ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) में सरफ़राज़ खान ने मुंबई के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया के खिलाफ खेलते हुए दोहरी शतकीय पारी खेल ली है. सरफ़राज़ खान ने अपनी इस दोहरी शतकीय पारी में मात्र 276 गेंदों पर मुंबई के लिए अब तक नाबाद 221 रन बना लिए है. सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी इस 221 रनों की पारी में 25 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 से अधिक से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. जिस कारण से कई क्रिकेट समर्थक अब उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए प्लेइंग 11 में खेलने का मौका देने की मांग कर रहे है.