Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की अगुवाई में हाल ही में 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है. एशिया कप 2025 के लिए चुने गए टीम इंडिया के दल को देखें तो टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर नजर आते है.
उन 15 खिलाड़ियों में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह मिली है जिन्हें सोशल मीडिया पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का खास चेला माना जाता है लेकिन उस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वो कुछ खास नहीं है लेकिन उसके बावजूद कोच गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में उन्हें एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) में शामिल होने का मौका मिला है.
शिवम दुबे को मिली टीम इंडिया में जगह
शिवम दुबे (Shivam Dube) जिनके नाम को लेकर एशिया कप 2025 के टीम सेलेक्शन से पहले किसी भी तरह की चर्चा नहीं हो रही थी. उन्हें अजीत अगरकर ने एशिया कप (Asia Cup) में भाग लेने के लिए टीम इंडिया के दल में शामिल किया है. शिवम दुबे की बात करें तो उन्होंने भी टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी वनडे सीरीज जो भारतीय टीम ने इंग्लैंड के साथ अपने घरेलू सरजमीं पर खेली थी उसमें नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) के रिप्लेसमेंट के तौर पर भाग लिया था.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, 783 विकेट लेने वाला गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर
कोच गंभीर ने इस कारण से दिया धोनी के चेले को मौका
शिवम दुबे को बीते कुछ आईपीएल सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है. उन्हें कोच गंभीर ने UAE में होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया में इसलिए शामिल किया है क्योंकि शिवम दुबे बल्लेबाजी के दौरान स्पिन्नरों के सामने लंबे- लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते है और UAE जैसे कंडीशन में सभी विरोधी टीम को अपने प्लेइंग 11 में कम से काम 2 स्पिनर शामिल करना ही होगा. ऐसे में कोच गंभीर धोनी के खास चेले शिवम दुबे का इस्तेमाल विरोधी टीम के स्पिन्नरों पर दवाब बनाने के लिए करने वाले है.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़े: सूर्या (कप्तान), अभिषेक, संजू, हार्दिक, बुमराह … एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने