RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में कई ऐसे टी20 स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है जो उनकी फ्रेंचाइजी को IPL ट्रॉफी जितवा सकते है. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के टीम स्क्वॉड में शामिल 3 ऐसे धुरंदर खिलाड़ियों के बारे में बताने है जो विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को उनकी पहली आईपीएल (IPL) ट्रॉफी जितवाने में मदद कर सकते है.
RCB के ये 3 खिलाड़ी फ्रेंचाइजी को दिला सकते है उनकी पहली ट्रॉफी
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) को इस बार के मेगा ऑक्शन 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने साथ 12.50 करोड़ रुपये में जोड़ा है. हेजलवुड इससे पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल (IPL) में खेल चूके है. उन्होंने अब तक अपने करियर में 12 मुकाबले खेले है. जिसमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज है. ऐसे में जोश हेजलवुड वो खिलाड़ी बन सकते है जो टीम के लिए आगामी सीजन में मैच विनर साबित हो सकते है.
यह भी पढ़े: राजस्थान के 3 शेर जो IPL 2025 में करेंगे CSK का प्रतिनिधित्व, अकेले दम पर बदल सकते हैं मैच का रुख
फिल सॉल्ट
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने सुनील नरेन के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस बार के आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में फिल सॉल्ट को फ्रेंचाइजी ने 11.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में फिल सॉल्ट विराट कोहली के साथ मिलकर इस बार फ्रेंचाइजी को शानदार शुरुआत दिलवाने के साथ विकेटकीपर का भी रोल निभा सकते है.
लियाम लिविंगस्टोन
इग्लैंड के धाकड़ और दिग्गज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उनके लिए आईपीएल 2024 का सीजन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इस बार के आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने 8.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा और इस तरह से फ्रेंचाइजी के लिए लियाम लिविंगस्टोन फ्रेंचाइजी के लिए मैच विनर साबित हो सकते है.