Richest Cricketer: ना सचिन-धोनी, ना कोहली-रोहित, ये है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर, सब मिलाकर भी नहीं कर सकते बराबरी

Richest Cricketer: क्रिकेट जगत के सबसे धनवान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के पास पैसों का खजाना है। इनके बैनर तले खेलने वाले क्रिकेटर्स पिछले कुछ सालों में बहुत पैसों वाले बन चुके हैं। विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट का पैसों के मामले में खूब बोलबाला है। भारत के क्रिकेटर्स वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा अमीर खिलाड़ी माने जाते हैं, जो करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। भारतीय क्रिकेट गलियारों में सचिन तेंदुलकर से लेकर महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली से रोहित शर्मा हर कोई आज पैसों का अंबार लगा चुका है।

सचिन-धोनी या कोहली नहीं हैं भारत के सबसे धनवान क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेटर्स विश्व में बाकी क्रिकेटर्स की तुलना में कुछ ज्यादा ही अमीर और धनवान हैं। लेकिन जब भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पैसों का बात होती है, तो हमारे जेहन में सचिन, धोनी, कोहली या रोहित जैसे दिग्गजों के नाम निकलते हैं। लेकिन आप शायद अब तक गलत ही समझ रहे हैं, क्योंकि भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार इन नामों में भारत का सबसे बड़ा धनवान क्रिकेटर्स कोई नहीं है। बल्कि कोई और ही है, जिसके पास इतना पैसा है कि धोनी-सचिन, कोहली-रोहित मिलकर भी पीछे नहीं कर सकते हैं।

Richest Cricketer
Aryaman Birla

ये भी पढ़े-IPL 2025: क्या रोहित शर्मा पर 50 करोड़ रुपये लगाने को तैयार हैं ये 2 फ्रेंचाइजी? हिटमैन बनेंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी!

बिजनेसमैन कुमार मंगलम के बेटे आर्यमान बिड़ला हैं 70 हजार करोड़ के वारिस

जी हां… भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल ये दिग्गजों से कईं गुना ज्यादा अमीर खिलाड़ी है, जो करीब 70 हजार करोड़ रुपये का वारिस है। चलिए अब बात करते हैं भारत के इस क्रिकेटर की जिसके पास धन का ढ़ेर है। यहां हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान बिड़ला की… 27 साल का ये क्रिकेटर भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर है, जिनके पास कुल 70 हजार करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है। भले ही ये पैसा उनके पिताजी ने बिजनेस से बनाया है, लेकिन इस संपत्ति के असली हकदार तो वही है। ऐसे में वो भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर माने जा सकते हैं।

मध्यप्रदेश के लिए रणजी और घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं आर्यमान बिड़ला

मध्यप्रदेश की घरेलू टीम से प्रथम श्रेणी के साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट खेल चुके आर्यमान बिड़ला मशहूर बिजनेसमैन कुमार मंगलम के बेटे हैं। आर्यमान बिड़ला को शुरू से ही क्रिकेट की रूचि रही है, ऐसे में उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाने की सोची। आर्यमान ने साल 2017 में घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश की टीम के लिए कदम रखा, जिसके बाद वो 2019 तक खेलते रहे। लेकिन यहां उन्होंने अपनी 22 साल की उम्र में ब्रेक ले लिया, जिसके बाद वो अब तक नहीं लौटे हैं, लेकिन उन्होंने मध्यप्रदेश की टीम से 9 प्रथम श्रेणी मैच के साथ ही 4 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। आर्यमान बिड़ला की बात करें तो वो एक ओपनर बल्लेबाज हैं।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।