Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए हाल ही में सेलेक्शन कमेटी ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. 15 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल, कुलदीप यादव, जितेश शर्मा और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टी20 टीम में वापसी का मौका मिला है. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी स्टार खिलाड़ी रहे जिनको उनके शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद एशिया कप के लिए टीम इंडिया के दल में जगह नहीं मिली.

इसी बीच हम आपको एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्हें जब टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने हांगकांग से खेलने का फैसला किया और अब वो खिलाड़ी एशिया कप 2025 में हांगकांग (Hong Kong) की टीम का प्रतिनिधित्व करने जा रहे है.

अशुमान रथ को मिला हांगकांग की टीम में मौका

भारत के घरेलू क्रिकेट में ओडिशा (Odisha) के लिए खेलने वाले अशुमान रथ (Anshuman Rath) को साल 2025 के एशिया कप के एडिशन में हांगकांग (Hong Kong) की टीम में शामिल होने का मौका मिला है. अशुमान रथ की बात करें तो साल 2018 में हुए एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उन्होंने हांगकांग की टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उठाई थी.

उसके बाद वो भारतीय क्रिकेट में जगह बनाने के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने लगे लेकिन फिर साल 2023 में उन्होंने एक बार फिर हांगकांग की टीम का रुख किया और अब वह इंटरनेशनल लेवल पर हांगकांग (Hong Kong) की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है.

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट में मची हलचल, इन 2 सेलेक्टर्स की BCCI ने की छुट्टी

T20I क्रिकेट में शानदार है अशुमान रथ के आंकड़े

अशुमान रथ (Anshuman Rath) की बात करें तो इंटरनेशनल लेवल पर अब तक उन्होंने हांगकांग के लिए 18 वनडे और 68 T20I मुकाबले खेले है. इन 18 वनडे मैचों में अशुमान ने 828 रन बनाए है. वहीं टी20I फॉर्मेट में अशुमान ने अब तक 68 मैचों में 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1824 रन बनाए है.

एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग की टीम

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले इस टीम के लिए खेलेंगे विराट कोहली