CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है. सीजन में अब तक खेले 11 मुकाबले में से चेन्नई सुपर किंग्स ने मात्र 2 में जीत अर्जित की है. जिस कारण से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम पॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे निचले पायदान पर है.

CSK

ऐसे में इसी बीच टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स के टीम स्क्वॉड को मजबूती प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए घरेलू क्रिकेट में 28 गेंदों पर शतक जड़ने वाले धाकड़ बल्लेबाज को टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर लिया है. अगर आप भी जानना चाहते है कि धोनी ने उस धाकड़ बल्लेबाज को सीजन के अंतिम समय में क्यों टीम स्क्वॉड में शामिल किया है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

उर्विल पटेल को CSK ने किया साइन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने साल 2025 के अंतिम दौर में होने वाले आखिरी 3 मुकाबले के लिए टीम स्क्वॉड में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) को शामिल किया. उर्विल पटेल की बात करें तो वो घरेलू क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व करते है. वहीं दूसरी और उर्विल पटेल की बात करें तो उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए घरेलू सीजन के एक टी20 मुकाबले में 28 गेंदों पर त्रिपुरा के खिलाफ शतक जड़ा था. उर्विल पटेल को CSK ने 30 लाख के बेस प्राइस पर अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है.

यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस ने बीच सीजन खेला मास्टरस्ट्रोक, स्पिन कोच को ही रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में किया शामिल

वंश बेदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर हुई टीम में एंट्री

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उर्विल पटेल को अपने टीम स्क्वॉड में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी (Vansh Bedi) के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. वंश बेदी की बात करें तो टीम मैनेजमेंट उन्हें RCB के खिलाफ हुए मुकाबले में चांस देना चाहती थी लेकिन इंजरी के कारण वंश बेदी न सिर्फ उस मुकाबले के प्लेइंग 11 से बाहर हुए बल्कि अब उनके लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सफर भी पूरी तरह से खत्म हो गया है.

यह भी पढ़े: ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सरफ़राज़ खान की चमकी किस्मत, IPL के बीच इस टीम ने दिया मौका