Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के लिए आईपीएल 2024 का सीजन काफी मिला-जुला रहा था. फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत की कप्तानी में सीजन में खेले कुछ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था वहीं दूसरी तरफ कुछ मुकाबले में टीम मैदान पर फ्लॉप नजर आई.
इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) शुरू होने से पहले बड़ा फैसला करते हुए टीम स्क्वॉड में शामिल 10 दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया. अगर आप भी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए.
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले 10 खिलाड़ियों को किया रिलीज़
दक्षिण अफ्रीका में पिछले दो वर्ष से खेली जाने वाली SA20 लीग के तीसरे सीजन के ऑक्शन होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ियों के तौर पर फिल साल्ट, आदिल रशीद और कॉलिन इंग्राम का नाम शामिल हैं. वहीं लिस्ट में बचे हुए खिलाड़ी के तौर पर कॉलिन एकरमैन, थ्यूनिस डी ब्रुइन, कार्बिन बॉश, हार्डस विजलोन, शेन डैड्वेल, मैथ्यू बोस्ट और जैक्स स्नीमैन का नाम शामिल है.
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इन 12 खिलाड़यों को किया रिटेन
SA 20 लीग के तीसरे संस्करण शुरू होने से पहले प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) की टीम ने रिटेन खिलाड़ियों के तौर पर वेन पार्नेल, एनरिक नॉर्टजे, विल जैक्स, काइल वेरेन, डेरेन डुपाविलोन, स्टीव स्टोल्क, जेम्स नीशम, राइली रूसो, एथन बॉश, मिगेल प्रिटोरियस, सेनुरान मुथुस्वामी और तियान वैन वुरेन को शामिल किया है.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा करेंगे बड़े बदलाव, इन 3 स्टार खिलाड़ियों की एंट्री संभव!