Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम दोनों के लिए कुछ खास नहीं रहा था. दोनों ही फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ स्टेज से पहले ही बाहर हो गई थी. जिसके अब आईपीएल 2026 के सीजन शुरू होने से पहले टीम मैनेजमेंट टीम में मौजूद कमजोर कड़ी को दूर करना चाहेगी लेकिन उससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले दिग्गज ऑलराउंडर ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी में जुड़ने का फैसला कर लिया है.
CPL खेलने के लिए ईशान बॉश ने मिलाया बारबाडोस रॉयल्स से हाथ
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) के शुरू होने से पहले ही ईथन बॉश (Eathan Bosch) जो SA20 के लीग में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते है उन्होंने CPL में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी बारबाडोस रॉयल्स हाथ मिलाने का फैसला किया है. ईथन बॉश की बात करें तो यह CPL में उनका पहला सीजन होने वाला है. ऐसे में ये देखने योग्य बात होगी कि ईथन बॉश SA20 जैसा प्रभाव CPL में दिखा पाते है नहीं?
Also Read: यौन उत्पीड़न के आरोप में पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार, बोर्ड ने किया निलंबित
प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए कुछ रहा ईशान बॉश का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch) के छोटे भाई ईथन बॉश ने SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के लिए खेले 30 मैचों में 27 विकेट झटकने के साथ- साथ बल्ले से 158 रन भी बनाए है. ऐसे में बारबाडोस रॉयल्स की फ्रेंचाइजी भी उनसे CPL 2025 में इसी तरह के प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिला था डेब्यू का मौका
ईथन बॉश (Eathan Bosch) की बात करें तो उन्हें अब तक साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 1 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है. ये वनडे मुकाबला साल 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले पाकिस्तान में हुई ट्राई सीरीज के दौरान खेला गया था. जिसके बाद से ईशान बॉश को अब तक दुबारा अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है.