World Cup

World Cup: क्रिकेट का खेल न केवल ग्लोबल लेवल पर कई देशों के लोगों को एक साथ जोड़ने का काम करती है बल्कि क्रिकेट के फील्ड पर मौजूद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी कहानी से दुनिया भर के लोगो को जीवन में हार न मानने के लिए प्रेरित भी किया है.

एक तरफ जहां क्रिकेट प्रेमी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के संस्करण के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. वहीं इसी बीच क्रिकेट जगत में आज सवेरे-सवेरे शोक में डूब गया है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अपने देश को पहला वर्ल्ड कप (World Cup) जितवाने वाले दिग्गज की मौत हो गई है. जिसके बाद पूरा देश इस समय उस दिग्गज के मौत से सदमें में जी रहा है.

बॉब सिम्पसन का हुआ निधन

बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर की शुरुआत बतौर ऑलराउंडर की लेकिन समय- समय के साथ वो उस समय के दिग्गज ओपनर बने. उन्हें अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ लेकिन आज सवेरे उन्होंने 89 की उम्र में आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया.

यह भी पढ़े: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, दिग्गज ऑलराउंडर की मौत से सदमे में भारतीय फैंस

ऑस्ट्रेलिया को पहला वर्ल्ड कप जितवाने में निभाई अहम भूमिका

बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 46.81 की औसत से 4869 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 27 अर्धशतक शामिल थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने साल 1987 में एलेन बॉर्डर की कप्तानी में जब अपना पहला वर्ल्ड कप (World Cup) जीता था तो उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी बॉब सिम्पसन ही निभा थे. बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) ही ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले फुल टाइम कोच थे.

13 घंटे तक बल्लेबाजी करने का नायाब रिकॉर्ड है दिग्गज के नाम

बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) की बात करें तो उन्होंने अपने करियर के दौरान एक मुकाबले में 311 रनों की पारी खेली. उस पारी को खेलने के लिए उन्होंने क्रीज पर 13 घंटे का समय बिताया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बॉब सिम्पसन ने 41 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए कमबैक किया था. बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) के इसी कभी न हार मानने के ऐटिटूड की मदद से ही ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कोचिंग में एक कमजोर टीम मानी जाने वाली टीम के साथ अपना पहला वर्ल्ड कप जीता.

Also Read: 29 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टार प्लेयर को KKR ने बनाया कप्तान