
LLC 2024: भारत में क्रिकेट का खेल सबसे लोकप्रिय खेल है. इस खेल को खेलने और देखने के लिए भारतीय हमेशा तैयार रहते है लेकिन इसी देश में एक ऐसा राज्य भी है जहां पर पिछले 40 वर्ष से एक भी मुकाबला खेला नहीं गया है. जिस कारण से हाल ही में क्रिकेटिंग बॉडी ने यह फैसला किया है कि अब लगभग 40 साल के बाद इस राज्य में भी क्रिकेट की वापसी होगी. रिपोर्ट्स में आई खबर के अनुसार अब 16 अक्टूबर को इस राज्य में भारतीय खिलाड़ी अपने खेल से क्रिकेट समर्थकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे.
कश्मीर में 40 साल बाद किसी मुकाबले का आयोजन

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) के तीसरे एडिशन का आयोजन 20 सितंबर से शुरू होने वाला है. 20 सितंबर को लेजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला मुकाबला जोधपुर के मैदान पर खेला जाएगा वहीं टूर्नामेंट का दूसरा लेग सूरत के मैदान पर खेला जाएगा लेकिन सबसे चौकाने वाली बात यह है कि लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) का आखिरी लेग जम्मू और कश्मीर के राज्य में खेला जाएगा.
रिपोर्ट्स में आई खबर के अनुसार 16 अक्टूबर को लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का फाइनल मुकाबला श्रीनगर (Srinagar) के बख्शी स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले कश्मीर में आखिरी बार किसी मुकाबले का आयोजन 40 वर्ष पहले किया गया था.
यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस ने जिसे नही दिया भाव, उसने ही बल्ले से कोहराम मचाते हुए जड़ा तूफानी शतक
धवन, कार्तिक समेत कई भारतीय खिलाड़ी बिखेरेंगे अपना जलवा
लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के तीसरे एडिशन के फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू के तौर पर श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम को चुना गया है. इस स्टेडियम में एक साथ 30 हजार दर्शक मुकाबला देख सकते है. वहीं लेजेंड्स लीग के तीसरे संस्करण के शुरू होने से पहले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी इस लीग से जुड़ गए है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब श्रीनगर के क्रिकेट समर्थकों को उनके होम ग्राउंड पर अब दिग्गज भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे जो उस राज्य के क्रिकेट समर्थकों के लिए काफी बड़ी बात होगी.
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें