Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है. एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव को मिला है. वहीं उप-कप्तान के तौर पर साल भर बाद शुभमन गिल को टी20 टीम में वापसी करने का मौका मिला है.
इसी बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम को देखें तो उसमें एक ऐसे खिलाड़ी के नाम की गैरमौजूदगी है जिनको कोच गंभीर (Gautam Gambhir) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर रखने के पक्ष में नजर आते है. इसी कड़ी में एक बार फिर सितंबर के महीने में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में उस स्टार प्लेयर को मौका नहीं दिया गया है.
श्रेयस अय्यर को नहीं मिला एशिया कप में मौका
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अपनी कप्तानी में लगभग 1 दशक के बाद फाइनल तक का सफर तय करवाने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए हालिया सीजन बतौर बल्लेबाज भी शानदार रहा था. श्रेयस ने 175 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पिछले आईपीएल एडिशन में 600 से अधिक रन बनाए थे लेकिन उसके बावजूद जब एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन किया गया तो उनकी जगह पर टीम मैनेजमेंट ने शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज़ो पर अधिक भरोसा जताया.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, 783 विकेट लेने वाला गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर
वनडे टीम से भी बाहर करने पर तुले थे कोच गंभीर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जिनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एडिशन शान्दार रहा और उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 12 साल बाद टूर्नामेंट जितवाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुए इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेलने के बाद खुद श्रेयस ने इस बात को कबूला था कि टीम मैनेजमेंट उन्हें वनडे टीम के प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने का फैसला कर चूकी थी लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के आखिरी समय पर इंजर्ड होने के बावजूद श्रेयस को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला था.
टेस्ट टीम में भी साल भर से नहीं मिला मौका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2021 में की थी. उन्हें साल 2024 में हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद से टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में भी खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अब श्रेयस अय्यर को अगर टेस्ट टीम में वापसी करनी है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कमाल का प्रदर्शन करना होगा.
यह भी पढ़े: धोनी के चेले पर गंभीर मेहरबान, फ्लॉप होने के बावजूद एशिया कप के लिए दी टीम इंडिया में जगह