Home क्रिकेट Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में जोरदार वापसी, बल्लेबाजों के...

Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में जोरदार वापसी, बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद गेंदबाजों ने मचाया कहर

0

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन के बाद मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर वापसी करवा दी है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन के स्कोर पर समेट दी है और इस मैच में पहली पारी के आधार पर 46 रन की अहम बढ़त बनायी है।

Border-Gavaskar Trophy
Jasprit Bumrah

भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 104 के स्कोर पर निपटाया

पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। लेकिन इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवायी में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को धराशायी कर दिया और दूसरे दिन के खेल में कंगारू टीम को 104 रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया।

यह भी पढ़े-Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट में कैसी होगी पिच, क्या बल्लेबाज दिखाएंगे धमाल बवाल या गेंदबाजों मचाएंगे गदर?

जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट, कंगारू टीम पर 46 रन की लीड

5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दिन के स्कोर 7 विकेट पर 67 रन से आगे खेलने उतरी। कंगारू टीम को जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का विकेट लेकर बड़ा झटका दिया। एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद मिचेल स्टार्क ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। आखिरी विकेट के लिए स्टार्क ने हेजलवुड के साथ मिलकर टीम इंडिया के गेंदबाजों को परेशान किया और 110 गेंद में 25 रन की साझेदारी की।

पहली पारी मे टीम इंडिया ने बनाए थे 150 रन

इससे पहले टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। जहां बल्लेबाजों ने एक बार फिर से हथियार डाल दिए। भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल के साथ देवदत्त पडीक्कल पूरी तरह से फुस्स साबित हुए। केएल राहुल ने जरूर कुछ हद तक क्रीज पर समय बिताया। उन्होंने 26 रन बनाए, तो वहीं ऋषभ पंत ने 39 और डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। लेकिन जसप्रीत बुमराह के साथ ही मोहम्मद सिराज और डेब्यूटंट हर्षित राणा के आगे ढ़ेर हो गई। कंगारू टीम ने 42 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट खो दिए थे। जैसे-तैसे वो अपनी पारी को पहले दिन 7 विकेट खोकर 67 रन के स्कोर तक पहुंचा सके।